menu-icon
India Daily

ट्रंप को अपने ही देश से झटका, टैरिफ पर अदालत ने सुना दिया ऐसा फैसला, अगर माना तो डगमगा जाएगी US की अर्थव्यवस्था?

टैरिफ लगने के बाद अमेरिका कई देशों के साथ ट्रेड डील में मजबूत स्थिति में था. लेकिन अगर ये शुल्क हटाए गए, तो ट्रंप प्रशासन की बातचीत की ताकत घट सकती है. ऐसे में कई देशों के साथ चल रही ट्रेड डील पर असर पड़ेगा और अमेरिका के लिए आर्थिक संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
US Court Trump tariff
Courtesy: PINTEREST

US court Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को वहां की अदालत से जोरदार झटका मिला है. अमेरिकी अदालत ने ट्रेप के बेहिसाब टैरिफ को गैककानूनी करार दिया है. हालांकि  ट्रम्प अदलात के इस फैसले से खुश नहीं है. उन्होनें  फैसले की कड़ी आलोचना की है. साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि ये शुल्क यथावत लगे रहेंगे. अगर ट्रंप के टैरिफ को खत्म किया जाता है, तो इसका दुनिया पर क्या असर होगा? दुनिया पर क्या असर होगा जानते हैं. 

एक संघीय अदालत ने उनके द्वारा लगाए गए बेहिसाब टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है. हालांकि अदालत ने फिलहाल 14 अक्टूबर तक टैरिफ को जारी रखने की अनुमति दी है, ताकि ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सके. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट ने भी टैरिफ को खारिज कर दिया, तो अमेरिका को आर्थिक झटके का सामना करना पड़ सकता है.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर

डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद कई देशों पर टैरिफ लगाया था. 2 अप्रैल से लागू इस फैसले के जरिए अमेरिका ने जुलाई 2025 तक करीब 159 बिलियन डॉलर (लगभग 14 लाख करोड़ रुपये) की कमाई की है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर सुप्रीम कोर्ट टैरिफ हटाने का आदेश देती है, तो अमेरिका को यह रकम रिफंड करनी पड़ सकती है, जिससे सरकारी खजाना कमजोर हो जाएगा और अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा.

ट्रेड डील पर भी पड़ सकता है असर

टैरिफ लगने के बाद अमेरिका कई देशों के साथ ट्रेड डील में मजबूत स्थिति में था. लेकिन अगर ये शुल्क हटाए गए, तो ट्रंप प्रशासन की बातचीत की ताकत घट सकती है. ऐसे में कई देशों के साथ चल रही ट्रेड डील पर असर पड़ेगा और अमेरिका के लिए आर्थिक संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा. ट्रंप ने खुद चेतावनी दी है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने भी टैरिफ खारिज किया, तो यह अमेरिका को बर्बादी की ओर धकेल देगा.