menu-icon
India Daily

'वर्षों की मेहनत खतरे में है', भारत पर 50% टैरिफ को लेकर अमेरिकी सांसद ने की ट्रंप की आलोचना

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाकर इसे 50% कर दिया जो उनके द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए टैरिफ में सबसे ज्यादा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
US Congressman Gregory Meeks criticized donald Trump over 50 percent tariff on India

डोनाल्ड ट्रंप की हरकतों से केवल भारत में ही नहीं अमेरिका में भी खलबली मची हुई है. वरिष्ठ अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स ने ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ की कड़ी आलोचना की है. डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया टैरिफ  गुस्से ने वाशिंगटन और नई दिल्ली के दो दशक के मजबूत संबंधों को खतरे में डाल दिया है.

उन्होंने कहा, 'हमारे बीच गहरे रणनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संबंध हैं. चिंताओं का समाधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप पारस्परिक सम्मान के साथ किया जाना चाहिए.'

50% टैरिफ और ट्रेड टॉक पर रोक

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया और फिर भारत के साथ व्यापर समझौते पर बातचीत रोक दी थी. इसके बाद उन्होंने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाकर इसे 50% कर दिया जो उनके द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए टैरिफ में सबसे ज्यादा है.

नहीं झुकेगा भारत

हालांकि ट्रंप की टैरिफ पॉलिटिक्स पर भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया है. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए सबी आवश्यक कदम उठाएगा.