menu-icon
India Daily

अमेरिकी सीनेट ने एपस्टीन की फाइल जारी करने के लिए विधेयक को दी मंजूरी,आखिर क्या है ट्रंप के झुकने की वजह; जानें

अमेरिकी हाउस और सीनेट ने भारी बहुमत से एक बिल पास किया है जो न्याय विभाग को जेफरी एप्स्टीन से जुड़े सभी फाइलें 30 दिनों में सार्वजनिक करने के लिए बाध्य करेगा.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
अमेरिकी सीनेट ने एपस्टीन की फाइल जारी करने के लिए विधेयक को दी मंजूरी,आखिर क्या है ट्रंप के झुकने की वजह; जानें
Courtesy: @politvidchannel x account

नई दिल्ली: अमेरिका में जेफरी एप्स्टीन से जुड़े न्याय विभाग के सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने मंगलवार को एक बड़ा प्रस्ताव पारित किया. रिपब्लिकन नियंत्रित हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने भारी बहुमत से इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. प्रस्ताव 427–1 के अंतर से पारित हुआ, जिसमें लुइसियाना के रिपब्लिकन सदस्य क्ले हिगिंस ने अकेले इसके खिलाफ मतदान किया. 

यह फैसला उस समय आया जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन पहले ही अचानक इस प्रस्ताव का विरोध छोड़ दिया था. हाउस में भारी समर्थन मिलने के तुरंत बाद सीनेट ने भी एप्स्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट को पास कर दिया. अब यह बिल राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा. इस मुद्दे ने ट्रंप के राजनीतिक दायरे में दुर्लभ दरार पैदा कर दी थी. 

महिलाओं ने क्यों किया विरोध?

यहां तक कि उनके करीबी सहयोगियों में गिनी जाने वाली मार्जोरी टेलर ग्रीन भी उनसे खुलकर टकरा गई थीं. मतदान से पहले एप्स्टीन से दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली लगभग दो दर्जन महिलाएं अमेरिकी कैपिटल के बाहर एकत्र हुईं. इन महिलाओं ने कम उम्र में हुए शोषण को याद करते हुए पारदर्शिता की मांग की. उनके साथ कई द्विदलीय सांसद भी मौजूद थे. इन महिलाओं ने अपनी किशोरावस्था की तस्वीरें हाथ में लिए न्याय की मांग की.

ट्रंप के लिए क्यों है राजनीतिक संकट का कारण?

एप्स्टीन स्कैंडल लंबे समय से ट्रंप के लिए एक राजनीतिक संकट का कारण रहा है. एप्स्टीन, जो राजनैतिक और कारोबारी जगत के प्रभावशाली लोगों से जुड़े हुए थे, 2019 में मैनहटन जेल में मृत पाए गए थे. उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया था. ट्रंप उनके साथ कभी सामाजिक रूप से जुड़े रहे थे और बाद में उनकी मौत पर कई साजिश सिद्धांतों को भी बढ़ाया था.

इस मामले को लेकर ट्रंप क्यों है नाराज?

राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल पर अपना रुख बदला जरूर, लेकिन मामले को लेकर नाराजगी जारी रखी. मंगलवार को ओवल ऑफिस में एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने पत्रकार को 'बेहद खराब इंसान' कहा और टीवी नेटवर्क का लाइसेंस रद्द करने की बात कही. कई पीड़ितों ने ट्रंप के इस व्यवहार की आलोचना की और कहा कि उन्हें इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देना बंद करना चाहिए.

ट्रंप का प्रतिरोध क्यों पड़ने लगा कमजोर?

एप्स्टीन से जुड़े दस्तावेज जारी करने के लिए जुलाई में एक द्विदलीय समूह ने अभियान शुरू किया था. उन्होंने स्पीकर माइक जॉनसन को दरकिनार करने के लिए डिस्चार्ज पिटीशन दायर की. शुरुआत में यह प्रयास कमजोर माना जा रहा था, खासकर जब ट्रंप रिपब्लिकनों को इस मुद्दे को धोखा कहकर खारिज करने के लिए कह रहे थे लेकिन जैसे जैसे समर्थन बढ़ता गया, ट्रंप को अपना विरोध वापस लेना पड़ा.

इस प्रस्ताव के तहत न्याय विभाग को 30 दिनों के भीतर एप्स्टीन से जुड़े सभी दस्तावेज जारी करने होंगे. केवल चल रही जांच या पीड़ितों की गोपनीयता के लिए ही सीमित कटौती की अनुमति होगी.