अमेरिका में मंदिर पर फिर हुआ हमला, दीवारों पर लिखे अपशब्द; जिम्मेदार को सजा देने की मांग

US BAPS Hindu Temple Defaced: अमेरिका में कई हिंदू मंदिरों पर अतिवादी राजनीतिक विचारों वाले समूहों द्वारा हमला किया जा रहा है. भारत सरकार और हिंदू समुदाय के नेता चाहते हैं कि ये अपराध रुकें और हमलावरों को सजा मिले.

Shilpa Srivastava

US BAPS Hindu Temple Defaced: अमेरिका में एक चिंताजनक घटना सामने आई है. यहां पर इंडियाना के ग्रीनवुड स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई. यहां पर किसी ने मंदिर की दीवारों पर अपशब्द और नफरत भरे शब्द लिखे थे. ये शब्द भारत और उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ थे. लोगों का मानना है कि इस घटना के पीछे खालिस्तान समर्थक समूह का हाथ बताया जा रहा है. इस तरह के हमले पहली बार नहीं हुए हैं. अमेरिका में हिंदू मंदिरों को कई बार निशाना बनाया गया है.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मंदिर पर नफरत भरे शब्द लिखे हुए हैं. शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हरकत को निंदनीय बताया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस से उन लोगों को ढूंढकर सजा देने का अनुरोध किया है जो इसके जिम्मेदार हैं. 

एक साल से भी कम समय में चौथा हमला: 

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि एक साल से भी कम समय में यह चौथी बार है जब किसी हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत विरोधी नारे लिखना खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. फाउंडेशन चाहता है कि ऐसे मामलों में माफी मांगने के बजाय इस पर कड़ा एक्शन होना चाहिए. 

शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी इस हमले के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और मंदिर को सुरक्षित रखे जाने की अपील की है. दूतावास के प्रमुख ने स्थानीय मंदिर के लोगों और ग्रीनवुड के मेयर से मुलाकात की. साथ ही सभी को एकुजट रहने और इस तरह की मानसिकता वाले लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया.

मार्च में भी हुआ था हमला: 

इससे पहले मार्च महीने में भी साउथ कैलिफोर्निया के एक और हिंदू मंदिर में भी नफरत भरे मैसेजेज के साथ तोड़फोड़ की गई थी. भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने पुलिस से अपराधियों का पता लगाने और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था.