IND vs SA: दूसरे मैच में इतिहास रचेंगे हार्दिक पांड्या, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या एक कीर्तिमान बनाने के बेहद करीब हैं. उन्होंने अबतक 121 टी-20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं और 1919 रन बनाए हैं. यदि वह अगले मैच में एक और विकेट लेते हैं, तो वह एक हजार से अधिक रन बनाने और 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

Anuj

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला गुरुवार को मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम को इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

हार्दिक पांड्या का उम्दा प्रदर्शन

कटक में खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने उम्दा प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका पर 101 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कटक में हार्दिक ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी हासिल किया. इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दूसरे मुकाबले में इतिहास रचेंगे हार्दिक

32 वर्षीय हार्दिक पांड्या अब एक ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने के बेहद करीब हैं. उन्होंने अबतक 121 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट लिए हैं और 1919 रन बनाए हैं. यदि वह अगले मैच में एक और विकेट लेते हैं, तो वह एक हजार से अधिक रन बनाने और 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

इस खास उपलब्धि को अबतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों ने ही हासिल किया है. इनमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और मलेशिया के वीरनदीप सिंह शामिल हैं.

इतिहास रचने के लिए एक विकेट की जरूरत

शाकिब अल हसन ने 129 टी-20 मैचों में 2551 रन बनाए और 149 विकेट चटकाए. मोहम्मद नबी ने 145 मुकाबलों में 2417 रन बनाए और 104 विकेट लिए. सिकंदर रजा के खाते में 2883 रन और 102 विकेट हैं, जबकि वीरनदीप ने 3115 रन और 107 विकेट हासिल किए हैं. अगर हार्दिक अगले मुकाबले में एक विकेट लेते हैं, तो वह इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे.

भारत की शानदार जीत

पहले मैच में भारत ने 175 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई. भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से शिकस्त दी थी. हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही टीम के लिए निर्णायक साबित हुई.