Pakistan New PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी और अन्य राजनीतिक दलों के सहयोग से मुस्लिम लीग-नवाज के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार को संसद में पीएम पद के चुनाव में उन्होंने पीटीआई समर्थित प्रत्याशी उमर अयूब खान को मात दी. शहबाज शरीफ की पार्टी को पाक सेना का समर्थन हासिल है. उनके बारे में और जानने के लिए आप इन प्रमुख बातों को भी पढ़ सकते हैं.
- शहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित लाहौर शहर में एक पंजाबी भाषी कश्मीरी परिवार में हुआ था.
- शहबाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.
- रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज शरीफ तीन बार 1997, 2008 और 2013 में पाक के पंजाब प्रांत के सीएम के तौर पर कार्य कर चुके हैं.
- 1999 के सैन्य तख्तापलट के बाद शहबाज शरीफ ने परिवार के साथ कई साल सऊदी अरब में निर्वासन के तौर पर बिताए और 2007 में वापस पाकिस्तान लौटे.
- साल 2018 में उन्हें अपने भाई नवाज शरीफ के बाद पीएमएल-एन के प्रमुख के तौर पर चुना गया. 2018 के चुनाव के बाद उन्हें विपक्ष का नेता घोषित किया गया था.
- साल 2019 में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने शहबाज और उनके बेटे हमजा शरीफ पर धन शोधन का आरोप लगाया और उनकी 23 संपत्तियों को जब्त कर लिया.
- सितंबर 2020 में शहबाज शरीफ को लाहौर उच्च न्यायालय में अरेस्ट कर लिया गया. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. 14 अप्रैल 2021 को लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.
- शहबाज शरीफ ने अपनी स्नातक की डिग्री गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर से हासिल की.
- अपनी पढ़ाई के बाद शहबाज शरीफ परिवार के स्वामित्व वाले इत्तेफाक समूह में शामिल हो गए. वे इस समूह के संयुक्त रूप से मालिक हैं. यह एक मल्टीमिलियन डॉलर स्टील ग्रुप है