menu-icon
India Daily

Poland-Russia conflict: रूस-यूक्रेन जंग के बीच खौफ में क्यों आया पोलैंड! अमेरिकी सांसद ने इसे 'एक्ट ऑफ वॉर' बताया

अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने आरोप लगाया कि रूस ने ईरान निर्मित शाहेद ड्रोनों से नाटो सदस्य पोलैंड पर हमला किया, और इसे "युद्ध की कार्रवाई" बताया. साथ ही विल्सन ने ट्रंप से तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से आग्रह करता हूं कि वे अनिवार्य प्रतिबंधों के साथ जवाब दें.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Russian drone flies during drone and missile strikes in Kyiv
Courtesy: X

अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने बुधवार (10 सितंबर) को दावा किया कि रूस ने नाटो सदस्य देश पोलैंड पर ईरान निर्मित शाहेद ड्रोनों से हमला किया, जिसे उन्होंने “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया. यह बयान तब सामने आया जब यूक्रेन की वायुसेना ने बुधवार सुबह टेलीग्राम पर पोस्ट किया, “पोलैंड में ड्रोन, पश्चिम की ओर, ज़मोस्क शहर की ओर बढ़ रहे हैं!” 

रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन ने दावा किया कि रूसी ड्रोन पोलैंड के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं और ज़मोस्क शहर के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. यह घटना पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोलिश राष्ट्रपति कैरोल नावरोकी की व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद हुई, जहां ट्रंप ने पोलैंड की रक्षा को मजबूत करने और उसकी सुरक्षा की गारंटी देने का वादा किया था. 

नाटो इलाके में रूस बढ़ा रहा आक्रामकता 

विल्सन ने मॉस्को पर नाटो क्षेत्र में आक्रामकता बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “रूस ने ट्रंप द्वारा नावरोकी की मेजबानी के एक सप्ताह से भी कम समय में नाटो सहयोगी पोलैंड पर ईरानी शाहेद ड्रोनों से हमला किया. यह युद्ध की कार्रवाई है, और हम नाटो सहयोगियों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने युद्ध अपराधी पुतिन की स्वतंत्र और समृद्ध राष्ट्रों के खिलाफ अनुचित आक्रामकता का त्वरित जवाब दिया.”

विल्सन ने ट्रंप से तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से आग्रह करता हूं कि वे अनिवार्य प्रतिबंधों के साथ जवाब दें, जो रूसी युद्ध मशीन को दिवालिया कर दें और यूक्रेन को रूस पर हमला करने में सक्षम हथियारों से लैस करें.

 पुतिन की सीमा चुनौती: विल्सन की चेतावनी 

विल्सन ने चेतावनी दी कि रूस अब केवल यूक्रेन में हार तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा, “पुतिन अब यूक्रेन में हारने और माताओं-बच्चों पर बमबारी करने तक संतुष्ट नहीं हैं, वह अब सीधे नाटो क्षेत्र में हमारी दृढ़ता की परीक्षा ले रहे हैं. पुतिन ने कहा था कि ‘रूस सीमाओं को नहीं मानता.’ स्वतंत्र और समृद्ध राष्ट्र रूस को सीमाओं का पाठ पढ़ाएंगे.

पोलैंड ने हवाई अड्डे किए बंद

पोलैंड ने यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर रूसी हवाई हमलों की खबरों के बाद बुधवार तड़के अपनी हवाई और ग्राउंड डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया. साथ ही पोलिश सुरक्षा बलों की ऑपरेशनल कमांड ने एक्स पर कहा, “हमारे हवाई क्षेत्र में पोलिश और सहयोगी विमान संचालित हो रहे हैं, जबकि जमीनी हवाई रक्षा और रडार टोही प्रणालियां उच्चतम सतर्कता की स्थिति में हैं.” इस बढ़े हुए अलर्ट के बीच, मंगलवार रात को पोलैंड के चार प्रमुख हवाई अड्डे बंद कर दिए गए, जिनमें देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, वारसॉ का शोपेन हवाई अड्डा शामिल है.

अमेरिकी फेडरल एविएशन प्रशासन की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार, ये बंद “राज्य सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित अप्रत्याशित सैन्य गतिविधि” के कारण हुए है. जिसमें प्रभावित अन्य हवाई अड्डों में रेज़ज़ो-जैसियोनका, वारसॉ मॉडलिन और लुबलिन हवाई अड्डे भी शामिल हैं.