menu-icon
India Daily

यूक्रेन ने रूस पर हमला करने से पहले ट्रंप को दी थी जानकारी, सबसे बड़े हमले में पुतिन के देश के इतने अरब डॉलर तबाह

. इस ऑपरेशन, जिसे "स्पाइडरवेब" नाम दिया गया, ने रूसी वायुसेना को गंभीर नुकसान पहुंचाया. इस हमले में रूस के 40 से अधिक विमान और 400 से अधिक ड्रोन नष्ट कर दिए गए.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Ukraine had informed US President Donald Trump before attacking Russia

यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. यूक्रेन ने कहा कि इस हमले को लेकर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी दी थी. यह जानकारी यूक्रेनी सुरक्षा सूत्रों ने दी, जो इस अभियान को युद्ध के सबसे प्रभावशाली हमलों में से एक मानते हैं. इस ऑपरेशन, जिसे "स्पाइडरवेब" नाम दिया गया, ने रूसी वायुसेना को गंभीर नुकसान पहुंचाया. इस हमले में रूस के 40 से अधिक विमान और 400 से अधिक ड्रोन नष्ट कर दिए गए.

ऑपरेशन स्पाइडरवेब की रणनीति
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने इस हमले को 18 महीने की सावधानीपूर्वक योजना के बाद अंजाम दिया. यूक्रेनी सूत्रों के अनुसार, "एसबीयू ड्रोन उन विमानों को निशाना बना रहे हैं जो हर रात यूक्रेनी शहरों पर बमबारी करते हैं. अब तक 40 से अधिक विमान नष्ट किए गए, जिनमें ए-50, टीयू-95, और टीयू-22एम3 शामिल हैं." हमले में चार रूसी हवाई अड्डों- डायगिलेवो, ओलेन्या, इवानोवो, और बेलाया- को निशाना बनाया गया. बेलाया हवाई अड्डे का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एसबीयू प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वासिल माल्युक की आवाज सुनाई देती है, जो कहते हैं, "यह अब बेलाया हवाई अड्डा है, दुश्मन की रणनीतिक विमानन."

अमेरिका को दी गई पूर्व सूचना
यूक्रेनी अधिकारियों ने खुलासा किया कि इस हमले से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को सूचित किया गया था. यह कदम ट्रंप प्रशासन के युद्धविराम प्रयासों के बावजूद उठाया गया, जो हाल के हफ्तों में दोनों पक्षों के बढ़ते हमलों के कारण जटिल हो गया है. इस ऑपरेशन ने रूसी वायुसेना को लगभग 2 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचाया. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब रूस और यूक्रेन इस्तांबुल में शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं.