menu-icon
India Daily

रूस ने यूक्रेन को कर दिया धुआं-धुआं, एक साथ दाग दिए 472 ड्रोन, मिसाइल से भी दिया घाव

Russia launches 472 drones at Ukraine overnight: रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 472 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia launches 472 drones at Ukraine overnight

रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 472 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को यह जानकारी दी. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच इस्तांबुल में बातचीत होने वाली है.

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने ड्रोन के साथ-साथ सात मिसाइलें भी दागीं. वायुसेना ने बताया कि 382 ड्रोन को मार गिराया गया या निष्क्रिय कर दिया गया, जबकि तीन मिसाइलों को भी नष्ट किया गया. यह रूस की ओर से हाल के दिनों में बढ़ते हमलों का हिस्सा है, जिसमें वह रात के समय बड़े पैमाने पर ड्रोन का उपयोग कर रहा है.

यूक्रेन की वायुसेना का जवाब

यूक्रेन की वायुसेना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया. उनके बयान के अनुसार, अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करने में सफलता मिली. यह दर्शाता है कि यूक्रेन की रक्षा प्रणाली इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है.

रूस का बढ़ता हमला

हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर अपने ड्रोन हमलों की संख्या बढ़ा दी है. रात के समय होने वाले इन हमलों का मकसद यूक्रेन की रक्षा प्रणाली को कमजोर करना हो सकता है. हालांकि, यूक्रेन की वायुसेना ने इन हमलों का डटकर मुकाबला किया है.

इस्तांबुल में बातचीत से पहले तनाव

यह हमला उस समय हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच इस्तांबुल में बातचीत की तैयारी चल रही है. दोनों पक्षों के बीच तनाव चरम पर है, और इस हमले ने स्थिति को और जटिल कर दिया है. यह देखना बाकी है कि क्या यह बातचीत क्षेत्र में शांति लाने में मदद करेगी. यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि वह रूस के हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी.