menu-icon
India Daily

लूव्र म्यूजियम में हुई 9 अरब रुपए की ऐतिहासिक चोरी के मामले में दो और गिरफ्तार, दुनिया में पिट रही फ्रांस की भद्द

करीब 9 अरब रुपए की कीमत के चोरी हुए आभूषणों में दो मुकुट, हार, कुंडल, ब्रॉच और एक चोली का धनुष शामिल है. दिन के उजाले में मात्र 4 मिनट के अंदर हुई इस चोरी ने पूरी दुनिया को हिला दिया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Louvre Museum heist
Courtesy: @Alex_RobertsJ

फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित ऐतिहासिक लूव्र म्यूजियम की अपोलो गैलरी में हुई 102 मिलियन डॉलर (करीब 9 अरब) के  मुकुट और हीरे जवाहरातों की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. फ्रांस मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार की शाम को ये सभी गिरफ्तारियां अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान की गईं.

इससे पहले फ्रांस टीवी स्टेशन बीएफएम ने कहा था कि दिन के उजाले में हुई इस चोरी के दौरान कथित तौर पर मौके पर मौजूद रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अभी अभियोजक कार्यालय द्वारा इस बाबत आधिकारिक जारी नहीं किया गया है.

नवीनतम गिरफ्तारियां  दो लोगों की गिरफ्तारियों के कुछ दिनों के बाद हुई हैं जिनपर म्यूजियम की ऊपरी सीढ़ियों को तोड़कर म्यूजियम में घुसने का आरोप है. पेरिस के अभियोजक लॉरे बेक्काउ ने कहा कि दोनों ने आंशिक रूप से इस चोरी में अपनी भूमिका को स्वीकार किया है.

चार मिनट की चोरी में 9 अरब के हीरे-जवाहरात साफ

करीब 9 अरब रुपए की कीमत के चोरी हुए आभूषणों में दो मुकुट, हार, कुंडल, ब्रॉच और एक चोली का धनुष शामिल है. दिन के उजाले में मात्र 4 मिनट के अंदर हुई इस चोरी ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. जांच एजेंसियां लगातार चोरी किए हुए ऐतिहासिक आभूषणों को खोजने में लगी हुई हैं.

नेपोलियन बोनापार्ट से जुड़ा मुकुट भी चोरी

लूव्र म्यूजियम से चोरी हुए आभूषण सदियों पुराने थे, इनमें से कुछ फ्रांस की रानियों और महारानियों के थे जिनमें एक हीरे और मोतियों से जुड़ा मुकुट भी शामिल था जो सम्राट नेपोलियन तृतीय ने महारानी यूजनी को 1853 में उपहार के रूप में दिया था. इसके अलावा चोरी हुए आभूषणों में हीरे और मोतियों का एक मुकुट और रानी मैरी-एमेली द्वारा पहला गया नीलम से जड़ा हुआ मुकुट भी शामिल था. यही नहीं चोरी हुए आभूषणों में नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा ऑस्ट्रिया की मैरी-लुईस को उनकी शादी पर उपहार स्वरूप दिया गया दर्जनों पन्ने और 1000 से ज्यादा हीरों से जड़ा हुआ हार भी शामिल था.

सड़क पर पड़े मिले चोरी के गहने

चोरी के दौरान चोर एक स्मारक ब्रोच और महारानी यूजनी द्वारा पहना जाने वाला एक बहुत बड़ा धनुष भी ले गए. सोने की चीन, 56 पन्ने और 1,354 हीरों से जुड़ा एक मुकुट डकैती के दौरान गिर गया था जो सड़क किनारे पड़ा मिला.

अधिकारियों पर बढ़ता जा रहा रिकवरी का दबाव

यह चोरी दुनिया के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले म्यूजियम में सुरक्षा की लचरता को उजागर करती है, जिसे फ्रांस का मीडिया देश के लिए शर्मसार करने वाला बता रहा है. वक्त के साथ देश की सांस्कृतिक और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर चोरी हुए खजाने को रिकवर करने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है.