menu-icon
India Daily

तुर्की की मदद से पाकिस्तान ने भारत पर हमले की रची साजिश, 350 ड्रोन और सैन्य एक्सपर्ट भेजे

तुर्की पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान की मदद कर रहा है. दोनों के बीच डिफेंस सेक्टर में रिश्ते काफी दोस्ताना हुए हैं. दक्षिण एशिया में भारत को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठा पड़ रहा है.

Turkey help Pakistan
Courtesy: Social media

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने तु्र्की के दो मिलिट्री ऑपरेटरों को मार गिराया. भारत की तरफ से पहले ही ये दावा किया गया था पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर तुर्की के बनाए ड्रोनों से हमला किया. जिसे भारत के एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया. अब ये बात सामने आ रही है कि भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने पड़ोसी देश को 350 से अधिक ड्रोन दिए.

इसी के साथ उसने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की छेड़ी गई जंग में उसे मदद भी की. ये मदद ऑपरेटरों के साथ दी गई. इंडिया टूडे की वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. उन्होंने बताया कि तुर्की के सलाहकारों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मदद की. ये भारत पर ड्रोनों हमलों को लेकर थी.

पाकिस्तान ने किन हथियारों का किया इस्तेमाल?

पाकिस्तान ने भारत पर बायरकटर टीबी2 और वाईआईएचए ड्रोन का इस्तेमाल किया. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. माना जाता है कि ड्रोन का इस्तेमाल लक्ष्य को टारगेट करने और निगरानी के लिए किया जाता है. हाल के वर्षों की बात करें तो पाकिस्तान के साथ तुर्की के सामरिक रक्षा संबंध तेजी से बढ़े हैं. तुर्की सरकार ने न केवल महत्वपूर्ण मिलिट्री हथियार दिए हैं बल्कि पाकिस्तान की सेना के लिए प्रशिक्षण का बंदोबस्त भी किया है.

तुर्की ने कोविड के बाद बढ़ाया रक्षा उत्पादन
 एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड 19 के बाद तुर्की ने रक्षा उत्पादन में बढ़ोतरी की है. इसकी वजह भारत का तुर्की से निर्यात बढ़ाना है.भारत तुर्की को एल्युमीनियम, ऑटो कंपोनेंट, विमान, दूरसंचार उपकरण और इलेक्ट्रिकल मशीनरी और अन्य उपकरण निर्यात करता है. तुर्की के ड्रोन उत्पादन में  हो रही वृद्धि के पीछे ये प्रमुख कारण है. 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर भारतीय सैन्य ढ़ांचे को निशाना बनाया,. इसके लिए उसने लगभग 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल किया.

भारत क्या कदम उठा रहा है?

ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल भारत पर हमले के लिए किया गया. ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है.भारत ने तुर्की के ब्रॉडकास्टर एक्स अकाउंट टीआरटी को भी ब्लॉक कर दिया है.