तुर्किये के अत्याधुनिक मानवरहित फाइटर जेट ‘बेयराकटार किजिलेल्मा’ ने हथियार परीक्षणों के दौरान ऐसा कारनामा किया, जिसने वैश्विक रक्षा जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस UAV ने स्थानीय तकनीक से बनी गोकडोगन एयर-टू-एयर मिसाइल दागकर एक तेज-रफ्तार जेट टारगेट को सटीकता से निशाना बनाया. यह उपलब्धि इसलिए और अहम है क्योंकि यह पहली बार है जब किसी मानवरहित विमान ने बीवीआर मिसाइल का सफलतापूर्वक उपयोग करते हुए हवाई मुकाबले की क्षमता साबित की है.
बेकार (Baykar) कंपनी के अनुसार, किजिलेल्मा ने टारगेट को एसेलसन के मुराद AESA रडार से पहचानने और ट्रैक करने के बाद मिसाइल दागी. यह तुर्की एविएशन इतिहास का पहला मौका था जब किसी राष्ट्रीय विमान ने घरेलू मिसाइल और रडार की मदद से हवाई लक्ष्य को साधा.
परीक्षण के बाद बेकार ने कहा कि किजिलेल्माअब दुनिया का पहला और एकमात्र ऐसा अनक्रूड प्लेटफॉर्म है, जिसकी एयर-टू-एयर कॉम्बैट क्षमता प्रमाणित हो चुकी है. यह उपलब्धि आधुनिक युद्ध तकनीक में मानवरहित प्रणालियों के भविष्य को मजबूत करती है.
🚨🇹🇷 Turkey's Bayraktar Kızılelma drone shoots down aircraft during testing
According to its manufacturer, this is a historic first, as most drones developed globally are designed primarily for striking ground targets — not engaging airborne threats. pic.twitter.com/yj21WuLv62— Sputnik India (@Sputnik_India) November 30, 2025Also Read
टेस्ट मिशन के दौरान मर्जिफोन एयर बेस से पांच F-16 जेट्स ने किजिलेल्मा के साथ फॉर्मेशन फ्लाइट की. यह क्रूड और अनक्रूड प्लेटफॉर्म के संयुक्त संचालन का एक सफल उदाहरण माना गया, जो भविष्य की कॉम्बैट रणनीतियों को नए आयाम देता है.
Türkiye’s unmanned fighter jet Kızılelma has made aviation history after successfully striking another aircraft using an air-to-air missile off the coast of Sinop.
— Global Defense Insight (@Defense_Talks) November 30, 2025
During the test, Kızılelma destroyed a jet-engine–powered aerial target with a BVR (Beyond Visual Range) air-to-air… pic.twitter.com/ILyPmybkAv
किजिलेल्मा का लो-रडार क्रॉस-सेक्शन और उन्नत सेंसर इसे दूर से ही दुश्मन विमान का पता लगाने में सक्षम बनाते हैं. इसकी स्टील्थ क्षमता इसे रडार पर लगभग अदृश्य रखती है, जिससे यह दुश्मन पर रणनीतिक बढ़त हासिल करता है.
यह UAV मुराद AESA रडार, टोयगुन टारगेटिंग सिस्टम और कई घरेलू हथियारों को साथ लेकर उड़ान भरता है. पिछले परीक्षणों में भी किजिलेल्माने तौलुन और तेबर-82 म्यूनिशन का सफलतापूर्वक इस्तेमाल करते हुए सीधे हिट किए थे.