menu-icon
India Daily

‘लड़ो! लड़ो! लड़ो!...’ ट्रंप ने ऑफिस में लगाया उन पर हुए हमले का स्टैच्यू

Trump's Assassination Attempt Statue: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मुख्य कार्यालय ओवल ऑफिस में एक नया स्टैच्यू लगाया है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump's Assassination Attempt Statue

Trump's Assassination Attempt Statue: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मुख्य कार्यालय ओवल ऑफिस में एक नया स्टैच्यू लगाया है. यह स्टैच्यू ठीक उस समय के बाद के पल को दर्शाती है जब जुलाई 2024 में उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी. लोगों ने ट्रंप के प्रसिद्ध रेसोल्यूट डेस्क के पास एक स्टैच्यू देखा जो एक साइड टेबल पर रखा था. यह तब देखा गया जब ट्रंप कुछ अहम डॉक्यूमेंट साइन कर रहे थे.

व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए कहा: “लड़ो! लड़ो! लड़ो! ओवल ऑफिस में देखा गया.” देखें पोस्ट-

पब्लिक रैली में उन पर लगी थी गोली:

स्टैच्यू में ट्रंप को बहादुरी से हवा में अपनी मुट्ठी उठाते हुए दिखाया गया है, भले ही उनके कान में गोली लगी हो. यह 13 जुलाई को हुआ, जब थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नाम के एक व्यक्ति ने एक पब्लिक रैली में उन पर गोली चलाने की कोशिश की. उस पल में ट्रंप ने भीड़ से चिल्लाते हुए कहा: “लड़ो! लड़ो! लड़ो!”

स्टैच्यू में एजेंसी के वर्तमान प्रमुख सीन करन समेत तीन सीक्रेट सर्विस एजेंट भी दिखाए गए हैं, जो ट्रंप की रक्षा करने और उन्हें सुरक्षित रूप से मंच से उतारने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यह स्टैच्यू व्हाइट हाउस में उस डरावनी घटना के बारे में एकमात्र नहीं है. यहां एक पेंटिंग भी है जो उस पल को दर्शाती है जब वो मजबूती से खड़े थे और उनके चेहरे पर खून लगा था. 

एक दूसरे अपडेट में, हैरिसन फील्ड्स ने पुष्टि कर बताया है कि बराक ओबामा की फोटो अभी भी व्हाइट हाउस में है. इसे स्टेट फ्लोर पर एंट्रेंस हॉल में ले जाया गया है, जबकि ट्रम्प से संबंधित स्टैच्यू को इमारत के अलग-अलग हिस्सों में रखा गया है.