क्या है ट्रंप का नया प्लेटफॉर्म TrumpRx? जिसने अमेरिका की दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स की बढ़ा दी चिंता

ट्रंप प्रशासन ‘TrumpRx’ नाम की सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने जा रहा है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे सस्ती दवाएं खरीद सकेंगे, हालांकि डेमोक्रेट सांसदों ने इस योजना पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

grok
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: अमेरिका में महंगी दवाओं से जूझ रहे लोगों के लिए ट्रंप प्रशासन एक नया प्रयोग लेकर आ रहा है. ‘TrumpRx’ नाम की सरकारी वेबसाइट के जरिए मरीज सीधे दवा कंपनियों से रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. प्रशासन का दावा है कि इससे दवा खर्च घटेगा और बिचौलियों की भूमिका कम होगी. हालांकि, इस पहल ने दवा कंपनियों, मेडिकल स्टोर्स और विपक्षी नेताओं को असहज कर दिया है, जो इसके संभावित जोखिमों को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

TrumpRx क्या है और कैसे काम करेगा

TrumpRx एक सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा, जहां मरीज सीधे दवा निर्माताओं से दवाएं खरीद सकेंगे. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इससे फार्मेसी चेन और बिचौलियों की लागत घटेगी, जिसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा. यह वेबसाइट मरीजों को कंपनियों के अधिकृत डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स से जोड़ेगी, जहां छूट वाली कीमतों पर दवाएं उपलब्ध होंगी.

दवा कंपनियों से हुए समझौते

बीते कुछ महीनों में ट्रंप प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक दवा निर्माताओं के साथ समझौते किए हैं. इन समझौतों के तहत उनकी दवाओं को TrumpRx के जरिए बेचा जाएगा. Pfizer सहित कई बड़ी फार्मा कंपनियां इस पहल से जुड़ चुकी हैं. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि शुरुआत में कौन-कौन सी दवाएं सीधे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.

डेमोक्रेट सांसदों की आपत्तियां

TrumpRx को लेकर डेमोक्रेट नेताओं ने कड़ा रुख अपनाया है. सीनेटर डिक डर्बिन, एलिजाबेथ वॉरेन और पीटर वेल्च ने इस योजना पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर जनरल को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल से गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है.

सरकार का तर्क और नीति की पृष्ठभूमि

ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि अमेरिकी नागरिक दुनिया में दवाओं के सबसे बड़े खरीदार हैं, इसलिए उन्हें सबसे कम कीमत मिलनी चाहिए. इसी सोच के तहत 2025 में एक कार्यकारी आदेश के जरिए TrumpRx की नींव रखी गई. प्रशासन का दावा है कि यह पहल दवा बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगी और कीमतों पर दबाव बनाएगी.

महंगी दवाओं से परेशान जनता

अमेरिका में बढ़ते स्वास्थ्य खर्च लोगों की बड़ी चिंता बने हुए हैं. 2025 में टेनेसी में हुए एक सर्वे के मुताबिक, 51 प्रतिशत लोग दवाओं की बढ़ती कीमतों को लेकर बेहद चिंतित हैं. ऐसे में TrumpRx को कई लोग राहत की उम्मीद के रूप में देख रहे हैं, जबकि आलोचक इसके दीर्घकालिक प्रभावों पर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.