menu-icon
India Daily

'ट्रंप शांतिप्रिय व्यक्ति हैं', अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ करने लगे शहबाज शरीफ, सीजफायर करने के दावे को दोहराया

यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासकर अमेरिका के साथ रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Trump is peace loving person Shahbaz Sharif started praising Trump watch Viral Video

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें “शांतिप्रिय व्यक्ति” बताया है. शरीफ ने कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अहम भूमिका निभाई थी.

यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासकर अमेरिका के साथ रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है.

भारत ने खारिज किया था ट्रंप का दावा

हालांकि भारत ने पहले ही इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया था. भारत का स्पष्ट कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष विराम (Ceasefire) किसी तीसरे पक्ष के दबाव या मध्यस्थता से नहीं, बल्कि द्विपक्षीय बातचीत और सहमति से हुआ था.

भारत हमेशा से यह कहता आया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय स्तर पर ही हल होंगे और किसी भी बाहरी देश को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

क्या अमेरिका को दोस्त बना रहा है पाकिस्तान?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान इस समय अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश में है. आर्थिक संकट, विदेशी कर्ज और बढ़ती घरेलू चुनौतियों के बीच पाकिस्तान को पश्चिमी देशों से समर्थन की जरूरत है.

ट्रंप की तारीफ करके पाकिस्तान यह संकेत दे सकता है कि अगर ट्रंप फिर से सत्ता में आते हैं, तो पाकिस्तान उनके साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद रखता है.

भारत की कूटनीतिक स्थिति स्पष्ट

भारत ने साफ किया है कि वह अपने संप्रभु अधिकारों और विदेश नीति को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है. भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय दावे या हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता, खासकर जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमाओं की हो.