menu-icon
India Daily

जापान पर फूटा रूस का गुस्सा, बिना पूर्व सूचना के किया था लाइव-फायर अभ्यास

रूस ने जापान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है, जिसमें जापान के एक गश्ती पोत द्वारा रूस के कुनाशिर द्वीप के पास बिना किसी पूर्व सूचना के लाइव-फायर अभ्यास करने की बात कही गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia issues strong PROTEST to Japan over live fire drills near its borders

रूस ने जापान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है, जिसमें जापान के एक गश्ती पोत द्वारा रूस के कुनाशिर द्वीप के पास बिना किसी पूर्व सूचना के लाइव-फायर अभ्यास करने की बात कही गई है. रूस के विदेश मंत्रालय ने इस घटना को ‘गंभीर और गैर-जिम्मेदाराना’ करार दिया है.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि जापानी गश्ती पोत की यह कार्रवाई न केवल अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे उस क्षेत्र में मौजूद नागरिक जहाजों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई. रूस का यह भी दावा है कि यह घटना जानबूझकर उसकी सीमाओं के नज़दीक की गई, जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है.

मॉस्को ने टोक्यो से स्पष्टीकरण की मांग की

रूसी विदेश मंत्रालय ने टोक्यो स्थित जापानी दूतावास को आधिकारिक विरोध पत्र सौंपा है और इस मुद्दे पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है. मॉस्को का कहना है कि इस तरह की घटनाएं दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

समझौते और संवाद की आवश्यकता

रूस ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह शांति और स्थिरता के लिए संवाद और आपसी समझ को प्राथमिकता देता है. लेकिन यदि इस प्रकार की उकसावे वाली गतिविधियाँ जारी रहती हैं, तो रूस अपने नागरिकों और क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.