menu-icon
India Daily

'न हिंदी, न हिंदुस्तान, बन के रहेगा खालिस्तान...' टोरंटो में फाड़ा गया तिरंगा, किसने लगाए 'गद्दारी' के नारे?

भारत के खिलाफ खालिस्तान आंदोलनों की गूंज अब विदेशी जमीन पर जमकर सुनाई दे रही है. टोरंटो में भी भारत विरोधी नारे लगे हैं. एक तरफ इंडिया डे परेड चल रहा था, दूसरी तरफ खालिस्तानी झंडे लहरा रहे थे. प्रदर्शनकारियों की जुबान पर इंडियन हिंदू गो बैक जैसे नारे थे. सारे खालिस्तानी लोग, खालिस्तान के झंडों के साथ नारेबाजी कर रहे थे, भारतीय टुकड़ी ने भी जोरदार जवाब दिया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Khalistan
Courtesy: Social Media

भारत के खिलाफ विदेशी जमीन पर जमकर साजिश रची जा रही है. खालिस्तानी, हिंदू और हिंदुस्तान के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं. हिंदुस्तानियों की एक परेड के दौरान टोरंटो शहर में खालिस्तानियों ने भारत विरोधी नारे लगाए हैं. उन्होंने नारों में यहां तक कह दिया है कि भारतीय हिंदुओं, टोरंटो छोड़कर वापस चले जाओ. यह सब तब हो रहा है, जब कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार है, वे आंख मूंदकर खालिस्तानियों का समर्थन कर रहे हैं.

टोरंटो में खालिस्तानियों के हाथों में भारत विरोधी झंडे थे और वे हिंदुस्तानियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो मोचा बेज़िरगान नाम के एक X एकाउंट से शेयर किया गया है. खालिस्तानी 'हिंदू, गो बैक टू इंडिया के नारे लगा रहे हैं.'

कड़े पहरे में हुई थी हिंदुस्तानी परेड

कानाड में स्वंत्रता दिवस के बाद पहले रविवार को एक बड़ी परेड हुई थी. 'इंडिया डे परेड' के नाम से आयोजित इस परेड में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इसी के सापेक्ष एक और खालिस्तानी रैली निकली थी, जिसमें वे भारत के खिलाफ नारे लगा रहे थे. खालिस्तान समर्थक ग्रुपों ने जमकर नारेबाजी की. 15 अगस्त के बाद पहले रविवार को इंडिया डे परेड आयोजिक किया गया था. इंडो-कैनेडियन सभ्यता को मजबूत भागीदारी दिखाने वाले इस परेड से खालिस्तानी बेहद नाराज थे.   

भारत-कनाडा की दोस्ती खालिस्तानियों को नहीं पसंद

पैनोरमा इंडिया की अध्यक्ष वैदेही भगत ने कहा था कि भारत से बाहर, दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा यहां फहराया जाएगा, इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें 20 से ज्यादा झांकियां निकाली गई थीं. 

खालिस्तानी लगाने लगे भारत विरोधी नारे 

खालिस्तानियों को यह रास नहीं आया. वे हिंदू विरोध में, हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलने लगे. खालिस्तानी सिखों और कनाडाई हिंदुओं के बीच इसे लेकर जंग छिड़ गई. इसकी वजह से वहां दंगे जैसे हालात बन गए. दोनों समुदायों के बीच भिडंत होने की नौबत आ गई. खालिस्तानी 'इंडियन हिंदू गो बैक' और 'न हिंदी न हिंदुस्तान, बनकर रहेगा खालिस्तान' जैसे नारे लगा रहे थे.

कहां हुआ खालिस्तानियों का ये प्रदर्शन?

यह परेड, डाउनटाउन टोरंटो के नाथन फिलिप्लस स्वायर में हुआ था. पैनोरमा इंडिया परेड, का यह 25वां कार्यक्रम था लेकिन इस कार्यक्रम में खालिस्तानियों ने रंग में भंग डालने की कोशिश की. 

जगह-जगह उपद्रव मचा रहे खालिस्तानी

भारत के खिलाफ खालिस्तानी, अब उपद्रव मचा रहे हैं. 18 सितंबर 2023 को जस्टिन ट्रूडो ने ने कहा था कि खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल रहे हैं. खालिस्तानी इसे लेकर और भड़के हुए हैं और वे हर जगह, भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने उतर जाते हैं.