कपिल शर्मा के कनाडा कैफे को गैगस्टर क्यों बना रहे निशाना, 3 महीनों में तीन हमले, जानें किस बात से हैं भड़के?
Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर तीन महीने में तीसरी बार गोलीबारी हुई. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े लोगों ने जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में बॉलीवुड हस्तियों को भी चेतावनी दी गई है.
Kapil Sharma Cafe Attack: कनाडा के सरे (Surrey) शहर में मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर गोलीबारी हुई है. यह तीन महीने में तीसरी बार है जब इस कैफे को निशाना बनाया गया है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक तीन सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वाहन से कैफे की शीशे की दीवारों पर कई राउंड फायरिंग की गई. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार के अंदर बैठे हमलावर ने कैफे की ओर गोलियां चलाईं. घटना के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें खुद को कुलवीर सिद्धू नामक व्यक्ति बताया गया है. पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला उसने और गोल्डी ढिल्लों ने मिलकर किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैं.
पोस्ट में दी ये चेतावनी
पोस्ट में लिखा गया, 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज सरे में कप्स कैफे पर फायरिंग मैंने (कुलवीर सिद्धू) और गोल्डी ढिल्लों ने की. आम जनता से हमें कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो हमारे पैसे नहीं देते या धोखा करते हैं, उन्हें चेतावनी दी जा रही है. बॉलीवुड के वो लोग जो हमारे धर्म के खिलाफ बोलते हैं, तैयार रहें गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं.'
पोस्ट में बॉलीवुड के अभिनेता का जिक्र
इस कथित पोस्ट में यह भी लिखा गया कि जिन लोगों का उनसे कोई विवाद है, वे उनसे दूरी बनाए रखें. गैंगस्टर समूह का कहना है कि जो लोग गैरकानूनी कामों में शामिल हैं और काम पूरा होने के बाद भुगतान नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टरों द्वारा बॉलीवुड का जिक्र एक प्रसिद्ध अभिनेता की ओर इशारा हो सकता है, जिनसे कपिल शर्मा के करीबी संबंध बताए जाते हैं. हालांकि पुलिस ने इस पहलू पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
पुलिस कर रही गहराई से जांच
अधिकारियों के मुताबिक, जुलाई 10 और अगस्त 7 को भी इसी कैफे पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें कैफे की खिड़कियां टूट गई थीं, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी. हाल ही में सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक ने इस कैफे का दौरा किया था और इसके पुन: खुलने की घोषणा की थी. कनाडा की पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन यह साफ है कि गैंगस्टर नेटवर्क सक्रिय है और बॉलीवुड से जुड़े लोगों को भी टारगेट बनाया जा सकता है.
और पढ़ें
- Terrorists Attack on Pakistani military camp: पाकिस्तान के मिलिट्री कैंप पर बड़ा आत्मघाती हमला, हमलावर समेत चार आंतकी ढेर-Video
- Russia-Ukraine War: पुतिन-जेलेंस्की को एक ही मंच पर लाने की कोशिश कर रहे ट्रंप, फोन पर हुई बातचीत
- Pakistan-Taliban Talks: तालिबान से पिटने के बाद होश में आया पाकिस्तान, बातचीत को तैयार; दोहा में शांति वार्ता की तैयारी