नई दिल्ली: वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार तड़के हुए जोरदार धमाकों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया. इन्हीं घटनाओं के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया. यह बयान ऐसे समय आया है, जब कराकास में हालात बेहद अस्थिर बताए जा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेतृत्व के खिलाफ सफलतापूर्वक बड़ा हमला किया है. उनके अनुसार इस ऑपरेशन में अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद ली गई. ट्रंप ने दावा किया कि मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर देश से बाहर ले जाया गया है.
The United States of America has successfully carried out a large-scale strike against Venezuela and its leader, President Nicolas Maduro, who has been, along with his wife, captured and flown out of the Country. This operation was done in conjunction with U.S. Law Enforcement.… pic.twitter.com/5AiUVzcO0A
— ANI (@ANI) January 3, 2026Also Read
शनिवार सुबह करीब दो बजे कराकास में कई जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाज के साथ कई इलाकों में धमाके हुए. इससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. कई मोहल्लों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए. इन वीडियो में इमारतों में आग लगी दिखाई दी और आसमान में धुएं के घने गुबार उठते नजर आए. हालांकि इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी इन तस्वीरों ने लोगों के बीच डर और अनिश्चितता को और बढ़ा दिया.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में सुबह 11 बजे होने वाली है. पूरी दुनिया की नजरें अब इस प्रेस ब्रीफिंग पर टिकी हैं.
अब तक वेनेजुएला सरकार की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी स्थिति को लेकर सतर्क है. अगर यह दावा सही साबित होता है, तो यह लैटिन अमेरिका और वैश्विक राजनीति में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. फिलहाल हालात पर सभी की नजर बनी हुई है.