menu-icon
India Daily

धमाकों से गूंजा काराकस, हमले के दौरान ट्रैकिंग से गायब हो गए थे US मिलिट्री एयरक्राफ्ट

काराकस में जो एयर स्ट्राइक हुई है, उसे लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. इसमें कहा गया है कि जिस समय यह हमले हो रहे थे उस समय अमेरिकी सैन्य विमानों की जानकारी रडार पर दिखनी बंद हो गई थी. 

Shilpa Shrivastava
धमाकों से गूंजा काराकस, हमले के दौरान ट्रैकिंग से गायब हो गए थे US मिलिट्री एयरक्राफ्ट
Courtesy: X (Twitter)

नई दिल्ली: वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार को अचानक से तेज धमाकों की आवाज आई. इससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि अचानक से तेज धमाके सुनाई देने लगे और करीब 7 बार धमाके हुए. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सभी के बीच दहशत छा गई. कई लोगों ने आसमान में धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठते देखे. यह धुआं खासतौर पर फुएर्ते तिउना मिलिट्री बेस और ला कार्लोटा एयरपोर्ट के आसपास दिखाई दिया.

सिर्फ धमाकों की ही नहीं, लोगों ने कई फ्लाइट्स और हेलिकॉप्टर्स की भी आवाजें सुनीं, जो काफी नीचे उड़ रह थे. इस दौरान कुछ इलाकों में अचानक बिजली चली गई, जिससे अंधेरा फैल गया. इसके साथ ही हवाई हमले के अलार्म भी बजने लगे, जिससे लोगों का डर और बढ़ गया. कई लोगों को उस समय यह समझ ही नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है. 

अमेरिकी सैन्य विमानों को लेकर अहम जानकारी आई सामने:

इन सभी के बीच एक और बात पता चली है कि जिस समय ये धमाके हो रहे थे उस समय फ्लाइटराडार24 नाम की ऐप पर अचानक अमेरिकी सैन्य विमानों की जानकारी दिखनी बंद हो गई. हालांकि, आमतौर पर ऐसा नहीं होता है और इस ऐप पर उत्तर समेत दक्षिण अमेरिका के कई सैन्य विमान नजर आते हैं. जैसे ही यह खबर सामने आई, वैसे तो ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इन हमलों को अमेरिका से जोड़ना शुरू कर दिया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार कॉन्फिडेंशियल मिलिट्री ऑपरेशन्स के दौरान फ्लाइट अपने ट्रैकिंग सिस्टम बंद कर देती हैं, जिससे उनकी लोकेशन पता न चल सके. इस बीच वेनेजुएला सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि सिर्फ काराकस ही नहीं, बल्कि मिरांडा, अरागुआ और ला गुआइरा जैसे राज्यों में भी हमले हुए हैं. इस हमले में फिलहाल किसी के घायल होने या मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है. 

अमेरिका और वेनेजुएला के खराब रिश्ते! 

देखा जाए तो यह धमाके तब हुए हैं, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच रिशेत् पहले से ही खारब चल रहे हैं. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर ड्रग तस्करी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिका ने कहा है कि मादुरो सरकार ड्रग्स बिजनेस में शामिल हैं. यही वजह है कि अमेरिका ने हाल ही में कैरेबियन सागर में कई संदिग्ध नावों पर कार्रवाई भी की थी. इन धमाकों के लिए राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है.