menu-icon
India Daily

अल असद की पत्नी को खुशी नहीं दे पाया पुतिन का रूस, सत्ता जाने पर बशर से जुदा हो रहीं असमा; दी तालाक की अर्जी

Syrian Former PM Bashar al-Assad wife Asma al-Assad files for divorce: रूस में शरण लिए सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद ने तलाक की अर्जी दायर की है. रिपोर्ट के अनुसार वह मॉस्कों के जीवन से खुश नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bashar al-Assad's wife files for divorce, unhappy with life in Moscow
Courtesy: Social Media

Syrian Former PM Bashar al-Assad wife Asma al-Assad files for divorce: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की ब्रिटिश पत्नी असमा अल असद ने रूस में अपनी जिंदगी से असंतुष्ट होकर तलाक की अर्जी दी है. यह खबर तब आई है जब असद परिवार ने सीरिया से भागकर रूस में शरण ली. सीरिया की सत्ता से बाहर होने के बाद बशर अल असद को पत्नी से भी जुदा होना पड़ रहा है. 

लंदन शिफ्ट होना चाहती हैं आसमा

असमा अल असद, जो कि लंदन में जन्मी और पली-बढ़ी थीं, सीरिया में 2000 में बशर अल असद से शादी के बाद आईं थीं. रूस में शरण लेने के बाद असमा को वहां का जीवन और परिस्थितियां खुशहाल नहीं लगीं, जिसके कारण उन्होंने तलाक की अर्जी दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, असमा ने रूस की अदालत में तलाक का मामला दायर किया है और इसके साथ ही वे मास्को छोड़कर अपने गृह शहर लंदन जाने की इच्छा भी जता चुकी हैं.

बशर अल असद की स्थिति और कड़े प्रतिबंध

सीरिया में सत्ता गंवाने के बाद बशर अल असद और उनके परिवार को रूस में शरण मिली. हालांकि, उन्हें कुछ कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा. वे रूस में न तो कहीं बाहर जा सकते हैं और न ही कोई राजनीतिक गतिविधि कर सकते हैं. इसके अलावा, रूस ने उनके सारे संपत्ति भी फ्रीज कर दिए हैं, जिनमें 270 किलो सोना, 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर और मास्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं.

असद के भाई को अभी नहीं मिली शरण

बशर अल असद के छोटे भाई महेर अल असद को रूस में शरण नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, महेर और उनका परिवार अभी रूस में घर पर नजरबंद हैं, जबकि उनका शरण आवेदन अभी भी जांच के दौर से गुजर रहा है.

असमा की तलाक की अर्जी और रूस से लंदन जाने की इच्छा यह संकेत देती है कि वे अब अपनी पुरानी जिंदगी की ओर लौटना चाहती हैं. उन्होंने अपनी शादी और रूस में बिताए गए समय से असंतोष जताया है और अपने नए जीवन की शुरुआत करने की योजना बना रही हैं.