स्पेन में हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; भीषण हादसे का वीडियो आया सामने
दक्षिणी स्पेन में कॉर्डोबा के पास एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया.
नई दिल्ली: स्पेन के दक्षिणी हिस्से में रविवार शाम एक भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. कॉर्डोबा के पास दो तेज रफ्तार ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए हैं. हादसा उस समय हुआ जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर आ गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. राहत और बचाव कार्य रातभर चलता रहा.
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
रेल ऑपरेटर एडिफ के मुताबिक शाम करीब 7:45 बजे मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन के पिछले डिब्बे कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन विपरीत ट्रैक पर पहुंच गई, जहां मैड्रिड से हुएलवा जा रही दूसरी ट्रेन सामने से आ रही थी. दोनों ट्रेनों की रफ्तार तेज थी, जिससे टक्कर बेहद भीषण हो गई और कई डिब्बे पलट गए.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी जीवित बचे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने हादसे को असामान्य बताते हुए कहा कि यह घटना समतल और हाल ही में मरम्मत किए गए ट्रैक पर हुई.
रेस्क्यू ऑपरेशन और हालात
अंडालूसिया के स्वास्थ्य प्रमुख एंतोनियो सैंज के अनुसार 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग ने बताया कि एक ट्रेन के कम से कम चार डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. मौके पर हालात बेहद गंभीर थे और अंधेरे में सैकड़ों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना बड़ी चुनौती साबित हुआ.
जांच और रेल सेवाओं पर असर
पटरी से उतरी ट्रेन निजी कंपनी इर्यो की थी, जबकि दूसरी ट्रेन सरकारी कंपनी रेनफे की थी. इर्यो ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लेयेन ने भी शोक जताया. एडिफ ने घोषणा की है कि मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं सोमवार को निलंबित रहेंगी.