नई दिल्ली: स्पेन के दक्षिणी हिस्से में रविवार शाम एक भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. कॉर्डोबा के पास दो तेज रफ्तार ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए हैं. हादसा उस समय हुआ जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर आ गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. राहत और बचाव कार्य रातभर चलता रहा.
रेल ऑपरेटर एडिफ के मुताबिक शाम करीब 7:45 बजे मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन के पिछले डिब्बे कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन विपरीत ट्रैक पर पहुंच गई, जहां मैड्रिड से हुएलवा जा रही दूसरी ट्रेन सामने से आ रही थी. दोनों ट्रेनों की रफ्तार तेज थी, जिससे टक्कर बेहद भीषण हो गई और कई डिब्बे पलट गए.
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी जीवित बचे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने हादसे को असामान्य बताते हुए कहा कि यह घटना समतल और हाल ही में मरम्मत किए गए ट्रैक पर हुई.
अंडालूसिया के स्वास्थ्य प्रमुख एंतोनियो सैंज के अनुसार 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग ने बताया कि एक ट्रेन के कम से कम चार डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. मौके पर हालात बेहद गंभीर थे और अंधेरे में सैकड़ों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना बड़ी चुनौती साबित हुआ.
Recibo las terribles noticias desde Córdoba.
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) January 18, 2026
Mi más sentido pésame a las familias y seres queridos de las víctimas del accidente ferroviario y al pueblo español.
Deseo una rápida y completa recuperación a los heridos.
Esta noche estáis en mis pensamientos.
हादसे के बाद कई यात्रियों ने आपात हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. कुछ लोग बिना गंभीर चोट के खुद ही मलबे से बाहर आ गए. आसपास के ग्रामीण कंबल और पानी लेकर मदद के लिए पहुंचे. नागरिक सुरक्षा एजेंसियों, सेना की आपात इकाइयों और रेड क्रॉस ने मिलकर राहत कार्य संभाला.
यहां देखें वीडियो
High speed rail crash in Spain. It’s reported 5 dead so far.
— Bernie (@Artemisfornow) January 18, 2026
Awful.
pic.twitter.com/JuHux8uyrP
पटरी से उतरी ट्रेन निजी कंपनी इर्यो की थी, जबकि दूसरी ट्रेन सरकारी कंपनी रेनफे की थी. इर्यो ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लेयेन ने भी शोक जताया. एडिफ ने घोषणा की है कि मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं सोमवार को निलंबित रहेंगी.