चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार इस वायरस से जुड़ी भयावह खबरें सामने आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि वायरस के कारण चीन में अस्पतालों और श्मशान गृह पर दबाव बढ़ गया है. इसके साथ ही देशभर में नए अंतिम संस्कार गृह खोले जा रहे हैं. हालांकि, चीनी सरकार इन खबरों को कम महत्व देती नजर आ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 10 दिनों में HMPV के मामलों में 529% की वृद्धि दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन अपने संक्रमण और मृत्यु दर के आंकड़े छुपाने की कोशिश कर रहा है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है.
शवों से भर गए अस्पताल और श्मशान गृह
डिकोडिंग चाइना की एक न्यूज़ रिपोर्ट में अस्पतालों और श्मशान गृहों की गंभीर स्थिति को दिखाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बाल चिकित्सा वार्ड पूरी तरह मरीजों से भरे हुए हैं. वहीं, बच्चों में मौत के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. दावा किया गया है कि चीन के अधिकांश अस्पताल और श्मशान गृह शवों से भर गए हैं, जबकि नए अंतिम संस्कार गृहों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है.
वुहान में फिर से लॉकडाउन
खबरों के अनुसार, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन ने कई स्कूलों को बंद कर दिया है और कई शहरों में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वुहान में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. गौरतलब है कि वुहान ही 2019 में कोरोनो वायरस के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है.