Singapore General Election: सिंगापुर में 3 मई को हुए आम चुनाव में पीपल्स एक्शन पार्टी (PAP) ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. पार्टी ने कुल 97 में से 87 सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बना ली है. प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने पहली बार पार्टी की अगुआई करते हुए शानदार बहुमत हासिल किया है. यह चुनाव लॉरेंस वोंग के लिए एक बड़ा राजनीतिक इम्तिहान था, जिसे उन्होंने भारी समर्थन के साथ पास किया.
इस बार PAP को 65.57% वोट मिले, जो 2020 के पिछले आम चुनाव में मिले 61.24% वोट से ज्यादा है. सिंगापुर के लोग इस चुनाव में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक सुरक्षा को तवज्जो देते हुए विपक्ष की मांगों को दरकिनार करते दिखे.
रात 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा, 'देश की जनता ने हमें सरकार चलाने के लिए एक स्पष्ट और मजबूत जनादेश दिया है.' उन्होंने यह भी कहा कि असली चुनौती विपक्ष से नहीं, बल्कि वैश्विक आर्थिक मंदी और अंतरराष्ट्रीय हालात में हो रहे बड़े बदलावों से है.
लॉरेंस वोंग ने इस जीत को देश की जनता का भरोसा बताया और कहा कि हम और मेहनत करेंगे ताकि आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें. उन्होंने यह भी कहा कि ये चुनाव न केवल सिंगापुर में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया, निवेशकों और विदेशी सरकारों द्वारा भी करीब से देखे जा रहे थे.
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दुनिया के हालात सिर्फ मंदी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में बदलाव हो रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार इन चुनौतियों का डटकर सामना करेगी.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉरेंस वोंग को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी है, जो लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित है. PM मोदी ने भरोसा जताया कि वह लॉरेंस वोंग के साथ मिलकर भारत-सिंगापुर रिश्तों को और मजबूत करेंगे.