हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी, साइकिल से भागा हमलावर; कैंपस में लगाया गया लॉकडाउन

गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

@news_24_365
Sagar Bhardwaj

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के नजदीक शर्मन स्ट्रीट पर शुक्रवार सुबह गोलीबारी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. एक अज्ञात साइकिल सवार ने किसी पर गोली चलाई और गार्डन स्ट्रीट की ओर फरार हो गया. हार्वर्ड ने तुरंत शेल्टर इन प्लेस का आदेश दिया, जिसे बाद में हटा लिया गया. पुलिस का कहना है कि कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन जांच तेजी से चल रही है.

 गोलीबारी और तुरंत कार्रवाई

सुबह 11 बजे के करीब शर्मन स्ट्रीट पर डेनेही पार्क के पास गोली चली. कैम्ब्रिज पुलिस और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलर्ट जारी हुआ कि साइकिल सवार संदिग्ध गार्डन स्ट्रीट की ओर भागा है. लोगों से इलाका खाली करने और घरों में रहने को कहा गया. गोलीबारी की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

कैंपस में दहशत का माहौल

हार्वर्ड के छात्रों में इस घटना से घबराहट फैल गई. अलर्ट के बाद भी कुछ छात्र क्वाड में दिखे, लेकिन 11:40 तक इलाका खाली करा लिया गया. रेसिडेंशियल हाउस के स्टाफ ने छात्रों को घरों में रहने की सलाह दी. यह घटना कैंपस की सुरक्षा की नाजुकता को उजागर करती है. शटल बसें भी रुक गईं, जिससे छात्रों की आवाजाही प्रभावित हुई.

कोई सार्वजनिक खतरा नहीं

कैम्ब्रिज पुलिस ने बताया कि कोई सार्वजनिक खतरा नहीं है, लेकिन संदिग्ध की तलाश जारी है. लोग मोबाइल फुटेज शेयर कर रहे हैं और हेल्पलाइन (6174951212) पर सूचनाएं मांगी गई हैं. डेनेही पार्क और आसपास की सड़कें बंद हैं.