Baba Vanga Prediction: 2044 में यूरोप खत्म? रोम में खलीफा का होगा राज; बाबा वेंगा ने की डराने वाली भविष्यवाणी
Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने 2043-2044 के लिए यूरोप और रोम में बड़े परिवर्तन की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि रोम में एक खलीफा का राज होगा और यूरोप लगभग खाली हो जाएगा. उनकी कई पुरानी भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हो चुकी हैं, जिससे यह दावा अब फिर चर्चा में है.
Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया की रहस्यवादी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. 1996 में निधन के बाद भी उनका नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है क्योंकि उनकी कही कई बातें समय के साथ सही साबित होती दिखी हैं. अब उनकी एक भविष्यवाणी 2044 और 2043 के साल को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने यूरोप और रोम में बड़े बदलाव की बात कही थी.
रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने 'ग्रेट मुस्लिम वॉर' यानी एक बड़े इस्लामिक संघर्ष की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि 2010 के दशक में अरब देशों से शुरू हुआ अस्थिरता का दौर यूरोप तक पहुंचेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि 'मुस्लिम कट्टरपंथी यूरोप पर हमला करेंगे और केमिकल हथियारों का इस्तेमाल करेंगे.' वेंगा के मुताबिक यह संघर्ष 2043 तक बढ़ेगा, जब रोम के केंद्र में एक 'खलीफा' शासन करेगा. उनका इशारा संभवतः इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंक और उसकी विचारधारा की ओर था.
बाबा वेंगा ने फिर से की भविष्यवाणी
वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2044 तक यूरोप अपनी वर्तमान पहचान खो देगा. उन्होंने कहा था कि इस संघर्ष और महामारी जैसे विनाश के कारण यूरोप 'लगभग खाली' हो जाएगा. उनके शब्दों में, 'महाद्वीप बंजर भूमि में बदल जाएगा और जीवन के किसी भी रूप से लगभग रहित रहेगा.' इस भविष्यवाणी ने कई लोगों को झकझोर दिया है क्योंकि यह यूरोप के भविष्य पर एक भयावह तस्वीर पेश करती है.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा एक महिला थीं. उनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म 1911 में आज के नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ था. 12 साल की उम्र में एक बवंडर की चपेट में आने से उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. कहा जाता है कि इसी घटना के बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिल गई थी. उन्होंने जीवनभर सैकड़ों भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कई को सही माना जाता है.
यूरोप और रोम को लेकर दी ये चेतावनी
उनकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई थी कि बुल्गारिया के राजा बोरिस तृतीय और सोवियत संघ के नेता लियोनिद ब्रेजनेव तक उनसे सलाह लेने पहुंचे थे. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां जैसे 9/11 हमला, चेर्नोबिल हादसा और सोवियत संघ का टूटना भी काफी हद तक सही साबित हुईं. यही वजह है कि 2044 में यूरोप और रोम को लेकर उनकी यह चेतावनी अब फिर से लोगों के बीच बहस का विषय बन गई है.
और पढ़ें
- Israeli-Gaza Hostages Release: इजरायल के बंधक चौक पर लोग कर रहे परिवार का इंतजार, 20 के बदले 250 बंधकों को मिलेगी आजादी
- 'मैं जिंदा हूं, सब मर गया…', हमास ने की प्रेमिका की हत्या तो इजरायली व्यक्ति ने खुद को लगा ली आग
- Trump Peace Deal: 'मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं...', अफगान-पाक तनाव पर बोले ट्रंप; आठ युद्धों में सीजफायर का किया दावा