menu-icon
India Daily

'हमने 2022 में यूक्रेन के साथ संधि स्वीकार कर ली थी लेकिन...', रूस के विदेश मंत्री ने बोरिस जॉनसन पर लगाए ये आरोप

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता तय हो गया था, लेकिन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन को लड़ाई जारी रखने को कहा.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Sergey Lavrov India daily
Courtesy: @mfa_russia X account

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया है कि 2022 में रूस यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर राजी हो गया था लेकिन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन को लड़ाई जारी रखने के लिए कहा था. लावरोव ने कहा कि जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर कहते हैं कि 'पुतिन ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो बातचीत के खिलाफ हैं, तो आपको उनके पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को याद रखना चाहिए.'

लावरोव ने कहा, 'उन्हें जर्मनी और फ्रांस में उन लोगों को याद रखना चाहिए जिन्होंने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और फिर कुछ साल बाद स्वीकार किया कि इसके बावजूद उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था.' लावरोव ने ये भी कहा कि रूस 'यूक्रेन की स्वतंत्रता' को मान्यता देता है और इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कीव अब नए रूसी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 'दूसरे दर्जे' के रूप में देखता है.

सर्गेई लावरोव ने इंटरव्यू में क्या कहा था?

सर्गेई लावरोव ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम कभी नहीं सोच सकते कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को, हमें अपने संविधान में सूचीबद्ध करना चाहिए कि इन लोगों को दूसरे दर्जे का माना जाएगा, खासकर 11 साल पहले फरवरी 2014 में हुए तख्तापलट के बाद. उन्होंने याद दिलाया कि विक्टोरिया नुलैंड ने सुनवाई के दौरान और कांग्रेस में स्वीकार किया था कि उस समय तक संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए लगभग 5 अरब डॉलर खर्च कर दिए थे, और उन्होंने कहा कि यह व्यर्थ नहीं गया क्योंकि आखिर में लोकतंत्र की जीत होती है.

क्या ट्रंप पुतिन से मिलेंगे?

अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए वाशिंगटन पहुंचने के बाद, निवेश और आर्थिक सहयोग के लिए पुतिन के दूत किरिल दिमित्रिएव ने सीएनएन से बात करते हुए कहा कि बुडापेस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द नहीं हुआ है, बल्कि बाद में होने की संभावना है.

ट्रंप क्यों की बैठक की योजना स्थगित?

ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि पुतिन के साथ उनकी बैठक की योजना स्थगित कर दी गई है क्योंकि वह इसे समय की बर्बादी नहीं बनाना चाहते. शनिवार को मलेशिया जाते समय एयर फोर्स वन में बोलते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह बैठक का समय तभी बदलेंगे जब उन्हें प्रगति का पूरा भरोसा होगा.

ट्रंप ने पुतिन को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने कहा, 'मुझे पता होना चाहिए कि हम एक समझौता करने जा रहे हैं. मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा. व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह बहुत निराशाजनक रहा है.' किरिल दिमित्रिएव ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना ​​है कि रूस, अमेरिका और यूक्रेन तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए 'कूटनीतिक समाधान के काफी करीब' हैं.