menu-icon
India Daily

फेमस स्टीम बाथ से लेकर जिम और स्पा ... आखिर पुतिन की सीक्रेट 'भूतिया' ट्रेन क्यों है रहस्यमयी?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास एक 22 डिब्बों वाली भव्य और सुरक्षित ट्रेन है, जिसे 'घोस्ट ट्रेन' यानी भूतिया ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह बख्तरबंद है .

Anuj
Edited By: Anuj
फेमस स्टीम बाथ से लेकर जिम और स्पा ... आखिर पुतिन की सीक्रेट 'भूतिया' ट्रेन क्यों है रहस्यमयी?

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं की लिस्ट में शामिल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा दुनियाभर की मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा की जा रही है. आज हम आपको रूसी राष्ट्रपति से जुड़ी दिलचस्प जानकारी से अवगत कराएंगे.

22 डिब्बों वाली भव्य ट्रेन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास एक 22 डिब्बों वाली भव्य और सुरक्षित ट्रेन है, जिसे 'घोस्ट ट्रेन' यानी भूतिया ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह बख्तरबंद है और इसमें बुलेटप्रूफ दरवाजे और खिड़कियां लगी हैं. ट्रेन में आधुनिक जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण भी मौजूद हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेन का निर्माण लगभग 74 मिलियन डॉलर की लागत से हुआ है और इसका वार्षिक रखरखाव 15.8 मिलियन डॉलर है.

मसाज पार्लर और स्पा की सुविधा

ट्रेन की सबसे विभिन्न विशेषताओं में एक पूरी तरह सुसज्जित जिम शामिल है, जहां पुतिन अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं. इसके अलावा इसमें मसाज पार्लर और स्पा भी है, जिसमें आधुनिक एंटी-एजिंग और स्किनकेयर मशीनें लगी हैं. ट्रेन में एक कॉस्मेटोलॉजी सेंटर भी है, जो त्वचा की देखभाल के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी मशीनों से लैस है. यानी ट्रेन में पुतिन के आराम और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा गया है.

अंदर की बातचीत बाहर लीक नहीं हो सकती

ट्रेन में आलीशान बेडरूम, डाइनिंग और एक मूवी थिएटर भी है. बाथरूम टाइल्स और टर्किश स्टीम बाथ के साथ आता है, जिसमें पुतिन पानी की भाप से स्नान करते हैं. यह ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है. ट्रेन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि अंदर हुई बातचीत बाहर लीक नहीं हो सकती.

मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते पुतिन

इसके अलावा पुतिन कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते. उनके रहने के दौरान उनकी टीम होटल में टेलीफोन बूथ और मोबाइल बाथरूम स्थापित करती है, ताकि उन्हें पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय वातावरण मिले. रूसी सरकार ने इस ट्रेन के कुछ हिस्सों की तस्वीरें और जानकारी सार्वजनिक की हैं, जैसे कि बोर्डरूम और बैठक की सुविधाएं. लेकिन ट्रेन के लगभग 20 अन्य डिब्बों की जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाती है. यही कारण है कि इसे "भूतिया ट्रेन" कहा जाता है.