menu-icon
India Daily

धूं-धूं कर जल गया रूसी सैन्य विमान, 15 लोगों की हुई मौत

Russia News: रूसी सेना के कार्गो शिप में आग लग जाने के कारण उस पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. सेना के कार्गो शिप का नाम इल्युशिन आईएल-76 बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Russian Millitary Cargo Plane carshes

Russia News: रूसी सेना का मालवाहक विमान मंगलवार को एक हादसे का शिकार हो गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार, विमान के इंजन में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ. सैन्य विमान इल्युशिन आईएल-76 पर कुल 15 लोग सवार थे जिनकी इस घटना में मौत हो गई. रूसी रक्षा मंत्रालय ने  कहा कि दुर्घटना रूस के इवानोवो क्षेत्र में हुई.  रूसी समाचार एजेंसियों ने भी जहाज पर सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. 

रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सोशल मीडिया नेटवर्क पर कई असत्यापित वीडियो में विमान को इंजन के साथ जलते हुए दिखाया गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि टेक ऑफ के दौरान विमान के इंजन में आग लग गई होगी जिस वजह से यह हादसा हुआ. हादसे का शिकार हुआ रूसी सेना का भारी-भरकम मालवाहक विमान है जो 1970 से अपनी सेवाएं दे रहा है.