पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक युवा पत्रकार ने अचानक अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और पुतिन को अपनी शादी में आने का भी न्योता दिया.

X/ @RT_com
Sagar Bhardwaj

मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आमतौर पर राजनीति, विदेश नीति और आर्थिक मुद्दों के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार दुनिया भर में लाइव देखे जा रहे इस कार्यक्रम में एक ऐसा पल आया, जिसने माहौल ही बदल दिया. एक 23 वर्षीय पत्रकार ने सवाल पूछने से पहले कैमरे के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. यह अप्रत्याशित दृश्य देखते ही देखते वैश्विक चर्चा का विषय बन गया.

लाइव कैमरे पर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

एएफपी के अनुसार, युवा पत्रकार किरिल बाजानोव ने मंच पर आते ही कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड यह प्रसारण देख रही हैं. कुछ सेकंड रुकने के बाद उन्होंने सीधे कैमरे की ओर देखते हुए कहा, “ओल्गा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” इस घोषणा के साथ ही हॉल तालियों और उत्साह से गूंज उठा.

पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग रंग

पुतिन की यह सालाना सवाल-जवाब बैठक आमतौर पर लंबे भाषणों और तीखे जवाबों के लिए जानी जाती है. ऐसे मंच पर शादी का प्रस्ताव एक अनोखा दृश्य था. खुद राष्ट्रपति भी इस अप्रत्याशित पल के साक्षी बने, जब लाखों दर्शक यह दृश्य लाइव देख रहे थे.

पत्रकार के खास पोस्टर ने खींचा पुतिन का ध्यान

किरिल बाजानोव लाल बो टाई पहने हुए थे और उनके हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था, “मैं शादी करना चाहता हूं.” इसी पोस्टर की वजह से वह पुतिन का ध्यान खींचने में सफल रहे और उन्हें सवाल पूछने की अनुमति मिली. उन्होंने रूस में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया, हालांकि उस पर तुरंत जवाब नहीं मिला.

घंटे भर बाद आई खुशखबरी

करीब एक घंटे बाद कार्यक्रम की होस्ट ने अचानक घोषणा की कि किरिल की गर्लफ्रेंड ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. जैसे ही यह खबर सुनाई गई, हॉल फिर से तालियों से भर गया. होस्ट ने मुस्कुराते हुए कहा, “वह आपसे शादी करेंगी.”

पुतिन को दिया शादी में आने का न्योता

किरिल ने मजाक में पुतिन को अपनी शादी में आने का न्योता भी दिया. पुतिन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन आर्थिक मदद की बात कही. बाद में किरिल ने बताया कि वे आठ साल से साथ हैं, लेकिन महंगे मॉर्गेज और आर्थिक दबाव के कारण परिवार बसाने में मुश्किलें आ रही हैं.