menu-icon
India Daily

सेना की विशेष ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म, पीड़िता को घसीटकर अंदर ले गया आर्मी का जवान; चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे RPF कर्मी

टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन से एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई. 21 वर्षीय युवती ने आर्मी के जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की सतर्कता के चलते युवती को आरोपी से छुड़ाया जा सका.

Anuj
Edited By: Anuj
Army jawan physical assault girl at railway station

रांची: टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन से एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई. 21 वर्षीय युवती ने आर्मी के जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की सतर्कता के चलते युवती को आरोपी से छुड़ाया जा सका.

रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक घटना

जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी से चलकर टाटीसिलवे पहुंची आर्मी की एक विशेष ट्रेन स्टेशन की लूप लाइन में खड़ी थी. सुरक्षा व्यवस्था के तहत ट्रेन के हर कोच में एक-एक आर्मी जवान की तैनाती की गई थी. इसी दौरान अनगड़ा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती अपने एक रिश्तेदार को लेने के लिए टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पहुंची थी. वह डाउन लाइन के प्लेटफार्म पर खड़ी थी.

युवती के साथ गलत हरकत की

आरोप है कि ट्रेन के एक कोच में तैनात आर्मी जवान अजित सिंह युवती को लगातार देख रहा था. अचानक उसने कोच का दरवाजा खोला और युवती को जबरदस्ती अंदर खींचने की कोशिश की. युवती ने खुद को बचाने का प्रयास किया और वहां से भागने लगी, लेकिन आरोपी ने दोबारा उसे पकड़कर कोच के अंदर खींच लिया और दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने युवती के साथ गलत हरकत की.

आरोपी को काबू में किया

कोच के अंदर से युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां तैनात आरपीएफ हवलदार बीडी बोदरा और कांस्टेबल केके महतो तुरंत मौके पर पहुंचे. दोनों जवानों ने दरवाजा खटखटाकर खोलने को कहा. कुछ देर बाद जब आरोपी ने दरवाजा खोला और आरपीएफ जवानों को देखा, तो वह फिर से दरवाजा बंद करने की कोशिश करने लगा.

इस दौरान आरपीएफ के एक जवान की उंगली में चोट भी लग गई. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने बलपूर्वक दरवाजा खोल दिया. बताया गया कि आरोपी जवान नशे की हालत में था और उसने आरपीएफ जवानों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. झड़प के दौरान दोनों पक्षों को हल्की चोटें आई, लेकिन अंत में आरोपी को काबू में कर लिया गया.

पीड़िता का मेडिकल कराया

घटना की सूचना तुरंत रांची आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी को दी गई. वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में टाटीसिलवे थाना की पुलिस भी स्टेशन पहुंच गई. आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया. आरोपी आर्मी जवान अजित सिंह के रूप में हुई है.

रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगाने का काम शुरू

गौरतलब है कि टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर फिलहाल सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. हालांकि, प्रशासन द्वारा नामकुम और टाटीसिलवे रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और यात्रियों की सुरक्षा बेहतर हो सके.