खारकीव में रूसी ड्रोन हमले से किंडरगार्टन तबाह, जेलेंस्की बोले - 'उन सभी के चेहरे पर थूक जो शांति वार्ता की बात करते...',
Russia-Ukraine war: यूक्रेन के खार्किव में रूसी ड्रोन हमले से एक किंडरगार्टन तबाह हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और सात लोग घायल हुए. 50 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेस्की ने हमले को शांति प्रयासों पर रूस का अपमान बताया. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रस्तावित बैठक टलने के कुछ घंटे बाद हुआ.
Kharkiv drone attack: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में बुधवार को एक रूसी ड्रोन हमले ने तबाही मचा दी. यह हमला सीधे एक किंडरगार्टन पर हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि घटना के दौरान इमारत में मौजूद 50 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया.
इस हमले के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बचावकर्मी और पुलिसकर्मी रोते हुए बच्चों को गोद में उठाकर बाहर निकाल रहे हैं, जबकि पीछे से आग और धुएं का गुबार उठ रहा है. वीडियो में आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास करते दिखे. मंत्रालय ने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से निकालकर शेल्टर में स्थानांतरित कर दिया गया है.
बुडापेस्ट शिखर सम्मेलन टला
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब वे शेल्टर में हैं. फिलहाल सात लोग घायल हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता दी जा रही है. कई लोग तीव्र तनाव प्रतिक्रिया (acute stress reaction) का सामना कर रहे हैं.”
उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “रूस का यह हमला उन सभी के चेहरे पर थूक है जो शांति वार्ता की बात करते हैं. किंडरगार्टन पर ड्रोन हमला किसी भी तरह से जायजा नहीं ठहराया जा सकता. यह स्पष्ट है कि रूस लगातार अधिक दुस्साहसी होता जा रहा है.”
इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी रोष फैल गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि रूस का यह कदम युद्ध को और भी क्रूर और अस्थिर दिशा में ले जा सकता है. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित बुडापेस्ट शिखर सम्मेलन को टाल दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि वे “बेकार की बैठक” नहीं चाहते, खासकर तब जब रूस ने युद्धविराम की किसी भी अपील को खारिज कर दिया है.
12 साल की बच्ची सहित चार लोग घायल
हालांकि, क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि बैठक की तैयारियां अब भी चल रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन यह दोनों राष्ट्रपतियों की साझा इच्छा है. इसी बीच नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप की युद्धविराम प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा, “फ्रंट लाइन को स्थिर करने का विचार एक अच्छा समझौता हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पुतिन इस पर राजी होंगे.”
खार्किव पर हुए इस हमले से कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों में भी ड्रोन हमलों की श्रृंखला चली. कीव में एक दंपति की मौत हो गई जब ड्रोन ने उनके अपार्टमेंट ब्लॉक को निशाना बनाया. पास के पोहरेबी गांव में एक घर पर रूसी हमला हुआ जिसमें आग लग गई और एक महिला, छह महीने का बच्चा और 12 साल की बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए.
यूक्रेन सरकार का कहना है कि रूस लगातार नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है. जेलेंस्की ने कहा, “यह हमला इस बात का प्रमाण है कि रूस पर अभी भी पर्याप्त दबाव नहीं डाला गया है.”
और पढ़ें
- चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिका! टैरिफ पर ट्रंप के इस बयान से बिगड़ेगा समीकरण
- पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों पर ढाया जुल्म! तालिबान को सबक सिखाने के लिए पार की बर्बरता की हदें
- जैश-ए-मोहम्मद ने महिलाओं के लिए शुरू किया 'जिहादी कोर्स', मसूद अजहर की बहन देगी ट्रेनिंग; धन जुटाने के लिए अपनाया नया हथकंडा