menu-icon
India Daily

टर्नोपिल में रूसी कहर, रात के अंधेरे में मिसाइल से हमला, 3 बच्चों समेत 25 की मौत

रूस ने यूक्रेन के टर्नोपिल में रात में मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिसमें 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत और 73 घायल हुए. कई अन्य शहरों पर भी हमले हुए. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइल दागने के आरोप लगाए.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Ternopil missile attack India Daily
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच सोमवार की आधी रात यूक्रेन के पश्चिमी शहर टर्नोपिल में एक भीषण हमला हुआ. रूसी सेना ने मिसाइलों और ड्रोन के जरिए की गई इस कार्रवाई में दो नौ मंजिला आवासीय इमारतों को निशाना बनाया.

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, मलबे से अब तक 25 लोगों के शव निकाले गए हैं, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 73 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं.

यह हमला फरवरी 2022 से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पश्चिमी यूक्रेन पर हुआ सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है.

रात में हुआ हमला, बचाव कार्य जारी

हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कई लोग अपने घरों में फंस गए. आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने बताया कि आपातकालीन टीमें लगातार मलबा हटाने और लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही हैं. शुरुआती रिपोर्ट में 37 घायलों की बात कही गई थी, लेकिन बाद में संख्या बढ़कर 73 हो गई.

रूस ने दागे 476 ड्रोन और 48 मिसाइलें

यूक्रेनी एयरफोर्स ने दावा किया कि रूस ने पूरे यूक्रेन में 476 स्ट्राइक ड्रोन और डिकॉय ड्रोन, साथ ही 48 तरह-तरह की मिसाइलें दागीं. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि आम नागरिकों पर हो रहे हमले साबित करते हैं कि रूस पर युद्ध रोकने का अंतरराष्ट्रीय दबाव असर नहीं दिखा रहा.

तुर्किये के साथ बातचीत की तैयारी

जेलेंस्की ने कहा कि वे जल्द ही तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर वैश्विक दबाव बढ़ाना और युद्ध को समाप्त करने के संभावित उपायों पर बातचीत करना है.

अन्य शहरों में भी हमले, 50 से ज्यादा घायल

रूस ने इस रात सिर्फ टर्नोपिल को ही नहीं बल्कि कई अन्य यूक्रेनी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया. अलग-अलग जगहों पर लगभग 50 लोग घायल हुए. बढ़ते खतरे को देखते हुए रोमानिया और पोलैंड ने अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है. दोनों देशों ने फाइटर जेट्स तैनात किए और पोलैंड ने रात में कई एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद किए.

खार्किव में 46 लोग घायल

पूर्वी शहर खार्किव में ड्रोन हमले में 46 लोग जख्मी हुए. ड्रोन ने आवासीय इमारतों, एम्बुलेंस स्टेशन, स्कूल और कई अन्य नागरिक ढांचों को नुकसान पहुंचाया.

यूक्रेन ने भी दागीं ATACMS मिसाइलें

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन ने वोरोजनेज शहर पर 4 अमेरिकी ATACMS मिसाइलें दागीं. सभी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया, लेकिन मलबा एक अनाथालय और जेरेनोलॉजी सेंटर पर गिरा. रूस ने कहा कि इस घटना में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ.