Russia Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को कहा कि रूसी सुरक्षा बलों ने रूस के रोस्तोव इलाके में कामेन्स्की रासायनिक संयंत्र पर कीव की गोलाबारी के जवाब में लंबी दूरी के हथियारों से बड़े पैमाने पर हमला किया है. दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) को मंत्रालय ने कहा कि कीव ने रोस्तोव क्षेत्र में कामेंस्की रासायनिक संयंत्र पर 6 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) मिसाइलों और 4 स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल करके हमला किया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुपाबिक, यह हमला रूस के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरा, और इसके बाद रूस ने अपनी सैन्य प्रतिक्रिया के रूप में लंबे रेंज के मिसाइलों का उपयोग किया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, "किव शासन के कृत्यों के जवाब में, जिसे पश्चिमी देशों द्वारा समर्थन प्राप्त है, आज सुबह लंबी दूरी के सटीक हथियारों से एक विशाल हमला किया गया.
Russian military strikes control room of Ukraine's Secret Service (SBU).#Russian #RussianUkrainianWar #Russia pic.twitter.com/FPA4mSNkGp
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) December 20, 2024
रूस का यूक्रेन की खुफिया सेवा के कंट्रोल रूम पर बड़ा अटैक
रूस की ओर से किए गए इस हमले में यूक्रेनी सुरक्षा सेवा के कमांड पोस्ट, किव के डिजाइन ब्यूरो 'लूच' का लक्ष्य बनाया गया, जो नेपच्यून मिसाइल सिस्टम, मंझे हुए भूमि-आधारित क्रूज मिसाइल MLRS (विलखा), साथ ही पैट्रियट एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की स्थिति को डिजाइन और निर्माण करता है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस हमले के सभी टारगेट हासिल कर लिए गए हैं और सभी ठिकानों पर हमला किया गया है. फिलहाल, यूक्रेनी अधिकारियों ने अभी तक इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
पश्चिमी सहयोग और सैन्य प्रतिक्रिया
रूस की इस प्रतिक्रिया से साफ जाहिर होता है कि वह कीव द्वारा की गई आक्रामकता को लेकर गंभीर है और इसे पूरी तरह से नकारा नहीं करेगा. रूस ने कीव की सैन्य गतिविधियों और पश्चिमी देशों के सहयोग को लेकर चिंता जताई है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा जारी रहता है, तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.
अमेरिका यूक्रेन के लिए नए हथियारों के अंतिम पैकेज का करेगा ऐलान
न्यूज एजेंसी रायटर्स का कहना है कि, बिडेन प्रशासन आने वाले दिनों में यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के अपने अंतिम पैकेज की घोषणा करेगा. 1.2 बिलियन डॉलर का पैकेज अमेरिका से यूक्रेन को मिलने वाले आखिरी पैकेज में से एक हो सकता है, क्योंकि आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से सैन्य सहायता पर सवाल उठाया है और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कसम खाई है.
उम्मीद है कि बिडेन प्रशासन यूक्रेन के लिए अलग रखे गए बचे धन का उपयोग नए हथियार खरीदने के लिए करेगा, जिसमें एयर डिफेंस सिस्टम और तोपखाने के हथियार शामिल हैं. सैन्य उपकरण मौजूदा अमेरिकी स्टॉक से नहीं, बल्कि रक्षा उद्योग या भागीदारों से खरीदे जाते हैं, जिसका मतलब है कि युद्ध के मैदान में आने में महीनों या सालों लग सकते हैं. हालांकि, विदेश विभाग और पेंटागन ने आगामी घोषणा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
यूक्रेन को सैन्य सहाय