तमाम बंदिशों और प्रतिबंधों को धता बताते हुए रूस एक के बाद एक हथियारों का परीक्षण कर रहा है. परमाणु इंजन वाली क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक के सफल परीक्षण के बाद असीमित रेंज वाले और पानी के नीचे परमाणु ऊर्जा से चलने वाले पोसाइडन ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
इस सफल परीक्षण के बाग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाली स्वचालित मानवरहित पनडुब्बी ड्रोन पोसाइडन रूस की सबसे उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल सरमत से अधिक शक्तिशाली है और हमने मंगलवार को इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
पुतिन ने कहा कि यह ड्रोन रडार की पकड़ में नहीं आता और ऐसे में इस ड्रोन को रोकने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इस ड्रोन की क्षमता समरत मिसाइल से भी ज्यादा है.
⚡️ Vladimir Putin announces successful tests of 'Poseidon' nuclear-powered underwater drone
— RT (@RT_com) October 29, 2025
Its capabilities 'significantly surpass' the 'Sarmat' missile pic.twitter.com/JZAFMJzbyh
पिछले सात दिनों में यह रूस का दूसरा सफल मिसाइल परीक्षण है. इससे पहले रविवार को रूस ने बुरेवेस्तनिक मिसाइल का परीक्षण किया था.
रूस यूक्रेन के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड और पश्चिम देशों के सामने झुकने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने लिए हाल ही में अमेरिका ने रूस की शीर्ष दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पोसाइडन एक अत्याधुनिक, स्वायत्त, परमाणु ऊर्चा चालित और पानी के नीचे चलने वाला ड्रोन है जो अभूतपूर्व गहराई और गति तक पहुंचने में सक्षम है. यह ड्रोन 100 टन वजन का है और इसकी ताकत इतनी है कि यह पूरे समुद्र तट को समतल कर सकता है.
While NATO draws maps and fantasizes about Russian regime change, Russia just tested an unstoppable 100-ton nuclear drone, Poseidon, that can level entire coastlines... and the West has no way to stop it. No pressers. No meaningful response. Just silence.
— THE ISLANDER (@IslanderWORLD) October 29, 2025
President Vladimir… pic.twitter.com/6aywVQehCh
पुतिन ने कहा कि इस ड्रोन की विध्वंसक शक्ति रूस की सरमत अंतरमहाद्वीपीय मिसालि से काफी अधिक है जिसे पारंपरिक रक्षा प्रणालियों से बचने के लिए डिजाइन किया गया है.
पुतिन ने आगे कहा कि इस ड्रोन को पकड़ना लगभग ना मुमकिन और वर्तमान में कोई भी तकनीक इसका मुकाबला नहीं कर सकती.