menu-icon
India Daily

रूस कर रहा हमले की तैयारी! मोल्डोवा के पीएम की चेतावनी से यूरोप में दहशत

रेसियन ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रूस मोल्डोवा में एक ऐसी सरकार लाना चाहता है जो मास्को के प्रति वफादार हो और ट्रांसनिस्ट्रिया में सैन्य तैनाती को मंजूरी दे. उन्होंने यह भी बताया कि रूस सितंबर 2025 में होने वाले संसदीय चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है, ताकि एक रूस-समर्थक सरकार सत्ता में आए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
russian army
Courtesy: Social Media

मोल्डोवा के प्रधानमंत्री डोरिन रेसियन ने रूस की आक्रामक नीतियों को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है. उन्होंने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मोल्डोवा के ट्रांसनिस्ट्रिया क्षेत्र में 10,000 सैनिक तैनात करने की योजना बना रहे हैं. इस रणनीति के तहत रूस मोल्डोवा में अपनी समर्थक सरकार स्थापित करने के लिए आगामी संसदीय चुनावों में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा है. रेसियन ने यह खुलासा अपनी खुफिया जानकारी के आधार पर किया है जिसने यूरोपीय देशों की चिंताओं को और गहरा कर दिया है.

डोरिन रेसियन ने चेतावनी दी

ट्रांसनिस्ट्रिया, मोल्डोवा का एक अलगाववादी क्षेत्र है जो 1990 के दशक से रूस समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण में है. यह क्षेत्र मोल्डोवा और यूक्रेन की सीमा पर स्थित है और रूस के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. वर्तमान में ट्रांसनिस्ट्रिया में रूस के केवल 1,000 से 1,500 सैनिक तैनात हैं. हालांकि, रेसियन ने चेतावनी दी है कि रूस अब इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति को 10,000 सैनिकों तक बढ़ाने की योजना बना रहा है जिससे न केवल मोल्डोवा, बल्कि यूक्रेन और नाटो सदस्य देश रोमानिया पर भी दबाव बढ़ सकता है.

रेसियन ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रूस मोल्डोवा में एक ऐसी सरकार लाना चाहता है जो मास्को के प्रति वफादार हो और ट्रांसनिस्ट्रिया में सैन्य तैनाती को मंजूरी दे. उन्होंने यह भी बताया कि रूस सितंबर 2025 में होने वाले संसदीय चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है, ताकि एक रूस-समर्थक सरकार सत्ता में आए.

रूस का चुनावी हस्तक्षेप और प्रचार

रेसियन ने रूस पर मोल्डोवा के आगामी संसदीय चुनावों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है जो सितंबर 2025 में होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि रूस प्रचार अवैध वित्तपोषण और अन्य साधनों के माध्यम से एक रूस-समर्थक सरकार को सत्ता में लाने की कोशिश कर रहा है. रूस के इस कथित सैन्य तैनाती के दावों को यूरोप और नाटो देशों के लिए एक गंभीर चेतावनी दे दी है. मोल्डोवा के प्रधानमंत्री डोरिन रेसियन ने कहा कि रूस का लक्ष्य मोल्डोवा में अपनी कठपुतली सरकार स्थापित करना और ट्रांसनिस्ट्रिया में 10,000 सैनिकों की तैनाती करना है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यह कदम यूरोप में रूस के प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेगा.