menu-icon
India Daily

US नेता के भड़काऊ बयान ने मचाया बवाल, हनुमान जी को बताया ‘झूठा हिंदू भगवान'

Republican Leader Remark On Hanuman Statue In US: अलेक्जेंडर डंकन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति क्यों बनने दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं. इसके साथ उन्होंने टेक्सास के शुगर लैंड शहर में स्थिति माता अष्टलक्ष्मी मंदिर की मूर्ति का वीडियो भी शेयर किया. 

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Hanuman Statue In US
Courtesy: X (@AlexDuncanTX, @OliLondonTV)

Republican Leader Remark On Hanuman Statue In US: अमेरिका के टेक्सास में भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची मूर्ति बनाई गई है. जिसे 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' नाम दिया गया है. इसी बीच टेक्सास के एक रिपब्लिकन नेता अमेरिकी शहर में बनाए हिंदू देवता के मूर्ति पर विवादित बयान देने की वजह से आलोचनाओँ का सामना कर रहा है. उन्होंने ईसाई राष्ट्र में हिंदू देवता के मूर्ति निर्माण पर विरोध जताया, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली. 

अलेक्जेंडर डंकन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति क्यों बनने दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं. इसके साथ उन्होंने टेक्सास के शुगर लैंड शहर में स्थिति माता अष्टलक्ष्मी मंदिर की मूर्ति का वीडियो भी शेयर किया. 

डंकन के बयान से तनाव का माहौल 

डंकन द्वारा सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के शेयर किए  जाने के बाद बवाल मचना शुरू हो गया. उन्होंने एक दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए वाइबिल का हवाला देते हुए कहा कि तुम्हें मेरे अलावा किसी और भगवान को नहीं मानना ​​चाहिए। तुम्हें अपने लिए किसी भी प्रकार की मूर्ति या आकाश, पृथ्वी या समुद्र में किसी भी चीज़ की छवि नहीं बनानी चाहिए. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने धराधर जवाब देना शुरू कर दिया. अपने इस बयान की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हिंदू अमेरिकन फ़ाउंडेशन (HAF) ने उनके इस बयान पर विरोध जताते हुए इसे हिंदू विरोधी और भड़काऊ बताया. इस संगठन की ओर से डंकन के बयान के बारे में रिपब्लिकन पार्टी को औपचारिक रूप जानकारी दी गई है और मामले को सुलझाने की भी अपील की गई है. 

सोशल मीडिया यूजर ने किया ट्रोल

HAF ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें संस्थान की ओर से TexasGOP को टैग करते हुए लिखा गया कि क्या आप अपनी पार्टी के उस सीनेट उम्मीदवार को अनुशासित करने की कोशिश करेंगे जो भेदभाव के विरुद्ध आपके अपने दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करता है. साथ ही हिंदू विरोधी घृणा का प्रदर्शन करता है और संविधान के प्रथम संशोधन के स्थापना खंड का अनादर तो छोड़ ही दीजिए? डंकन के पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर ने रिप्लाई देते हुए बताया कि अमेरिकी संविधान में धर्म के पालन पर स्वतंत्रता है. एक यूजर ने उनके बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि अगर आप हिंदू नहीं है इसका यह मतलब नहीं है कि इस झूठ है. यूजर ने याद दिलाते हुए कहा कि वेदा ईसा मसीह के धरती पर आने से लगभग दो हजार साल पहले लिख लिए गए थे.