menu-icon
India Daily

दो लिंग, मलद्वार नहीं...पाकिस्तान में पैदा हुआ दुर्लभ बच्चा, डॉक्टरों ने काट डाला बड़ा वाला प्राइवेट पार्ट, जानें अब कैसी है हेल्थ

डिफैलिया एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विसंगति है जो विश्वभर में 6 मिलियन जन्मों में से केवल 1 में देखी जाती है. इस मामले में दोनों लिंक सामान्य आकार के थे जिसमें से एक 2.5 सेमी और दूसरा 1.5 सेमी का था

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
baby with two penis in pakistan
Courtesy: freepik

साल 2023 में पाकिस्तान में दुर्लभ बच्चे का जन्म हुआ. उस बच्चे के दो लिंग थे और दोनों पूरी तरह से काम कर रहे थे. चिकित्सा विज्ञान में इस स्थिति को डिफैलिया के नाम से जाना जाता है.

इसके अलावा उस बच्चे के मलद्वार (Anus) मलद्वार भी नहीं था. स्टूल पास करने में बच्चे को दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने बच्चे की आपात सर्जरी की.

काट डाला बड़ा लिंग

बच्चे को सामान्य स्थिति में लाने के लिए डॉक्टरों ने उसके बड़े लिंग को काट डाला. वैसे तो बच्चे के दोनों लिंग सामान्य रूप से काम कर रहे थे. वह दोनों लिंगों से पेशाब कर पा रहा था  क्योंकि दोनों लिंग यूरिन की एक ही थैली (हेमीब्लैडर) जुड़े हुए थे.

क्या होता है डिफैलिया

डिफैलिया एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विसंगति है जो विश्वभर में 6 मिलियन जन्मों में से केवल 1 में देखी जाती है. इस मामले में दोनों लिंक सामान्य आकार के थे जिसमें से एक 2.5 सेमी और दूसरा 1.5 सेमी का था और दोनों के मूत्रद्वारा अलग-अलग थे.

आपात स्थिति नहीं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि यह स्थिति माता-पिता को चौंकाने वाली लग सकती है लेकिन जब तक बच्चा पेशाब कर सकता है तब तक हमेशा आपात स्थिति नहीं होती.

क्यों होती है ऐसी कंडीशन

ऐसी स्थिति क्यों होती है चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि अभी तक इसका कारण अज्ञात है लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह विसंगति गर्भावस्था के तीसरे और छठे सप्ताह के बीच विकासात्मक त्रुटियों के कारण होती है.