अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट के अपने दौरे के पहले दिन सऊदी अरब पहुंच गए हैं. ट्रंप के पहुंचते ही सऊदी अरब की वायुसेना ने उन्हें एयर स्पेस में एस्कॉर्ट किया.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत किया और उन्हें सऊदी अरब की पारंपरिक कॉफी पिलाई. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला औपचारिक विदेश दौरा है. इससे पहले वह पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 26 अप्रैल को वेटिकन पहुंचे थे.
This is the $400 million ‘palace in the sky’ Boeing 747-8 jumbo jet being gifted to Trump by the Qatari Royal Family.
— Oli London (@OliLondonTV) May 12, 2025
Trump confirmed his administration was preparing to accept the aircraft, calling it a “very public and transparent transaction.”
pic.twitter.com/0pKdVAS3OF
ट्रंप को लग्जरी बोइंग विमान गिफ्ट कर सकती है कतर सरकार, कीमत 400 मिलियन
इस तरह की खबरें हैं कि कतर सरकार ड्रोनाल्ड ट्रंप को लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट विमान गिफ्ट कर सकती है. इस आलीशान विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर (3400 करोड़ रुपए) है.
BREAKING: Donald Trump boards the $400M luxury jet, that the Qatar government "gifted" him - for the first time. pic.twitter.com/chuNn8eyjJ
— PaulleyTicks (@PaulleyTicks) May 12, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला सबसे महंगा गिफ्ट
अगर ऐसा होता है तो यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी गिफ्ट होगा. हालांकि कतर सरकार के ऐलान के बाद भी ट्रंप को अभी यह गिफ्ट नहीं मिलेगा.
सिक्योरिटी क्लियरेंस देगा व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान के सिक्योरिटी क्लीयरेंस में समय लग सकता है. ट्रंप 2029 में राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने से कुछ वक्त पहले ही इस विमान का इस्तेमाल कर पाएंगे.
किसी महल से कम नहीं बोइंग 747-8 जंबो जेट