menu-icon
India Daily

कतर ने ट्रंप को गिफ्ट किया लग्जरी बोइंग 747-8 विमान! किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा गिफ्ट

यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी गिफ्ट होगा. हालांकि कतर सरकार के ऐलान के बाद भी ट्रंप को अभी यह गिफ्ट नहीं मिलेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Boeing 747-8 aircraft

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट के अपने दौरे के पहले दिन सऊदी अरब पहुंच गए हैं. ट्रंप के पहुंचते ही सऊदी अरब की वायुसेना ने उन्हें एयर स्पेस में एस्कॉर्ट किया. 

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत किया और उन्हें सऊदी अरब की पारंपरिक कॉफी पिलाई. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला औपचारिक विदेश दौरा है. इससे पहले वह पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 26 अप्रैल को वेटिकन पहुंचे थे.

ट्रंप को लग्जरी बोइंग विमान गिफ्ट कर सकती है कतर सरकार, कीमत 400 मिलियन

इस तरह की खबरें हैं कि कतर सरकार ड्रोनाल्ड ट्रंप को लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट विमान गिफ्ट कर सकती है. इस आलीशान विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर (3400 करोड़ रुपए) है.

अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला सबसे महंगा गिफ्ट
अगर ऐसा होता है तो यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी गिफ्ट होगा. हालांकि कतर सरकार के ऐलान के बाद भी ट्रंप को अभी यह गिफ्ट नहीं मिलेगा.

सिक्योरिटी क्लियरेंस देगा व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान के सिक्योरिटी क्लीयरेंस में समय लग सकता है. ट्रंप 2029 में राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने से कुछ वक्त पहले ही इस विमान का इस्तेमाल कर पाएंगे.

किसी महल से कम नहीं बोइंग 747-8 जंबो जेट

  • इस विमान को फ्लाइंग पैलेस भी कहा जाता है. विमान में किसी राजा-महाराजा के महल में होने वाली सभी सुविधाएं हैं. यह बोइंग 747 सीरीज का लेटेस्ट और सबसे बड़ा वर्जन है.
  • विमान के अंदर मास्टर बेडरूप, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, लाउंज और बाथरूम जैसी सुविधाएं हैं.
  • विमान में फोर्थ जेनरेशन टर्बोफैन इंजन लगा है.  साथ ही इसमें आधुनिक ग्लास कॉकपिट और नेविगेशन सिस्टम है. इसके साथ ही यह विमान काउंटरमेजर्स के तौर पर इंफ्रारेड जैमर जैसी सुविधाओं से लैस है.
  • साथ ही विमान में लाउंज और डाइनिंग एरिया में बड़े डाइनिंग टेबल, हाई टेक स्क्रीन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ब्लू रे प्लेयर और हाई क्वालिटी ऑडियो सिस्टम है.
  • यह प्लेन अपनी फुल स्पीट में 0.92 मैक (करीब 1000 किमी/घंटा) की रफ्तार से उड़ सकता है. इसके साथ ही यह विमान 51 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है और यह दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल प्लेन है.