बिगड़े पाकिस्तान के हालात! इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में काटा बवाल, लाहौर में सेना तैनात
PTI Imran Khan Supporters Protest: पाकिस्तान में जहां एससीओ समिट की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. इमरान खान के समर्थकों के आंदोलन के कारण इस्लामाबाद में पुलिस और लोगों के बीच टकराव हुआ है. वहीं लाहौर में सेना की तैनाती कर दी गई है.
PTI Imran Khan Supporters Protest: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने अपने नेता की जेल से रिहाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और PTI समर्थकों के बीच हिंसक टकराव हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे.
प्रदर्शन के कारण इस्लामाबाद के सभी प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया है. मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गईं और शहर में एक साथ लोगों के चलने पर पावंदी लगा दी गई है. । PTI का आरोप है कि रेंजर्स ने KP हाउस में जबरन घुसकर Khyber Pakhtunkhwa के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर को गिरफ्तार कर लिया.
इमरान खान की प्रशंसा
PTI नेता इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने समर्थकों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे अपने सभी समर्थकों पर गर्व है. आपने साहस और दृढ़ता के साथ प्रदर्शन किया और भारी कठिनाइयों के बावजूद डी चौक की ओर बढ़ते रहे. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आपने फासीवादी सरकार की तमाम कोशिशों का सामना किया. महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी ने अद्भुत धैर्य और शक्ति दिखाई.
इमरान खान ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि सभी डी चौक की ओर बढ़ें और अली अमीन के काफिले में शामिल हो. खान ने KP, उत्तरी पंजाब और इस्लामाबाद के लोगों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कड़ी बाधाओं को पार कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
लाहौर में भी सेना की तैनाती
PTI द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन की योजना के तहत लाहौर में भी सेना तैनात करने का निर्णय लिया गया है. इस्लामाबाद में PTI समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, लाहौर में भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। PTI ने लाहौर में भी अपने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है, जबकि राजधानी और आसपास के रावलपिंडी में जनजीवन दूसरे दिन भी प्रभावित रहा.