menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार! गुस्साई भीड़ ने फूंक दिया सिंध प्रांत के गृहमंत्री का घर, सामने आया वीडियो

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री का घर फूंक दिया. सोशल मीडिया पर गृहमंत्री के घर में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Protesters burn down Pakistans Sindh province Home Minister Ul Hassan Lanjar house

कंगाली के मुहाने पर पहुंचा और कर्जे के पैसे से रोटी चबाने वाला पाकिस्तान अपने ही घर की क्लेश को शांत नहीं कर पा रहा है. मामला बुधवार का है प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री का घर फूंक दिया. सोशल मीडिया पर गृहमंत्री के घर में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है.

सिंधु नदी पर नहर के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

दरअसल मामला ये है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोग सिंधु नदी पर बनाए जाने वाली नहर के विरोध में हैं. उनका कहना है कि नहर बनने से उनके यहां पानी की किल्लत हो सकती है. ये लोग लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान की संघीय सरकार यह कह चुकी है कि सिंधु नदी पर किसी भी प्रोजेक्ट का निर्माण स्थानीय लोगों को भरोसे में लिए बगैर नहीं किया जाएगा लेकिन फिर भी यहां के लोगों को इस बात का भरोसा नहीं हो रहा है.

इसी बात को लेकर आज लोग सिंध प्रांत के गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तभी सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी. इस बात से गुस्साई भीड़ ने गृह मंत्री के घर पर हमला बोल दिया और उनके घर में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को भी पीटा.

जिया उल हसन लंजर के घर से उठी आग की लपटें
जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और उसने गृह मंत्री के घर में आग लगा दी.

अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करने का आदेश
हालात बिगड़ते देख गृह मंत्री लंजर ने इलाके के पुलिस आयुक्त को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने और घटना स्थल के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं.

कई महीनों से चल रहा था प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, सिंधु नदी पर बनाई जाने वाली नहर के खिलाफ कई महीनों से प्रदर्शन चल रहा है, क्योंकि लोगों को लगता है कि इसके बनने से पूरे इलाके में पानी की किल्लत हो जाएगी.