Israel Hamas War: इजरायल और हमास जंग के विनाशकारी परिणाम देखने को मिल रहे हैं. इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दर्द भरा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनका देश गाजा के आम आम नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. यहां तक की कागजों में लिखकर चेतावनी भरे पर्चे भी गिराए जा रहे हैं. लेकिन हताहतों की संख्या को कम करने के हमारे प्रयास सफल नहीं रहे.
अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस न्यूज की ओर से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पूछा गया कि क्या बीते 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले का बदला आप हजारों फिलीस्तीनियों को मारकर पूरा कर रहे हैं?
इस प्रश्न के जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि किसी भी नागरिक की मौत त्रासदी से कम नहीं. हम नागरिकों को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमास उन्हें मौत के रास्ते पर ले जा रहा है. उन्होंने कहा, हमने उन्हें गाजा से भागने के लिए पर्चे लिखकर भी गिराए, फोन करके नागरिकों से गाजा छोड़ने की अपील भी की.
नेतन्याहू ने कहा, "हम अपना काम (हमास का खात्मा) आराम से खत्म करने की कोशिश करेंगे,जिससे आम नागरिक ज्यादा हताहत न हो. इसलिए हम कोशिश कर रहें कि कम से कम नागरिकों की जान जाए. लेकिन अभी तक हम इसे रोक पाने में असफल रहे हैं."
हमास द्वारा इजरायल पर बीते 7 अक्टूबर को किए गए हमले का खामियाजा फिलिस्तीनियों को भुगतना पड़ रहा है. इजरायल की मानें तो हमास के हमले में 1,200 से अधिक नागरिकों की मौत हुई थी. अलग-अलग देशों के 240 से ज्यादा लोगों को उसने बंधक भी बनाया है.
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो इजरायली बमबारी में अब तक 11,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 4,700 से अधिक बच्चे शामिल थे. गाजा पट्टी के लगभग 23 लाख लोग बेघर हो गए हैं. गाजा पट्टी पर रहे आम नागरिकों पर इस समय मुसीबतों का पहाड़ टूटा है. उनका जीवन हमास और इजरायल के हाथों पर निर्भर है.
गुरुवार को इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में कागज की पर्ची गिरा के लोगों से उनकी भलाई के लिए दूसरे शिफ्ट होने की अपील भी की है. इसके साथ ही इजरायल ने उत्तरी गाजा में भी आम नागरिकों को चेतावनी देते हुए जगह खाली करने को कहा है.
यह भी पढ़ें- इजरायली सेना का दावा, गाजा के अल शिफा अस्पताल के पास मिला होस्टेज का शव