israel hamas war: इजरायल-हमास युद्ध को लगभग एक महीना होने को लेकिन यह खूनी जंग अभी भी जारी है. इसका अंत होते जल्द नहीं दिखाई दे रहा. विश्व पटल पर अधिकतकर देश अपनी तरफ से युद्ध बंद कराने की पूरी कोशिश कर रहें हैं. इसी बीच शनिवार को अरब नेताओं ने गाजा में युद्ध विराम को लेकर अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पर सार्वजनिक रूप से दबाव डाला.
जॉर्डन और मिस्त्र में चल रहे सम्मेलन में एंटनी ब्लिंकन ने गाजा के युद्ध विराम की बात पर बोला की युद्ध विराम केवल हमास के आतंकवादियों को फिर से संगठित होने का मौका देगा.
ब्लिंकन ने कहा कि सभी युद्धक्षेत्र में शांति चाहते है, लेकिन गाजा में जो मौजूदा स्थिति है वह कायम नही रह सकती क्योंकि वहां के आतंकी संगठन फिर से 7 अक्टूबर की घटना को करने से नहीं चुकेंगे. युद्दविराम होने से वह अपनी जगह बना रहेगा.
इसी बीच फिलिस्तीन आतंकवादी गुट हमास के एक संगठन ने कहा कि गाजा पर इजरायली सेना ने शनिवार सुबह जबालिया में अल-फखौरा स्कूल पर हमला किया है, जहां हजारों विस्थापित रह रहे थे. इस पर इजरायली सेना ने कहा कि जांच से पता चला है कि उसने स्कूल को निशाना नहीं बनाया था. लेकिन विस्फोट किसी अन्य को लक्ष्य बनाते हुए हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRDWA) के संचार निदेशक जूलियट टौमा ने पुष्टि की कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल, जो गाजा सिटी क्षेत्र में है, को निशाना बनाया गया है. यह विस्थापितों के लिए शेल्टर के तौर पर प्रयोग हो रहा था.
ये भी पढ़े: Germany Firing: जर्मनी में हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना, सभी उड़ानें रद्द
इसी बीच शनिवार को तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर लंदन, बर्लिन और पेरिस सहित यूरोपीय राजधानियों में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन हुए है.
इजरायल-हमास युद्ध की यह जंग 7 अक्टूबर से जारी है जिसमें 8000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है. अभी भी दोनों तरफ से लगातार एक दूसरे पर बमबारी हवाई हमलें लगातार हो रहे है.