menu-icon
India Daily

Germany Firing: जर्मनी में हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना, सभी उड़ानें रद्द

Germany Firing: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक हथियारबंद शख्स ने जमकर हंगामा मचाया है. एयरपोर्ट पर उसने एक दो बार गोलीबारी कर दी जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी उड़ानों की आवाजाही रद्द कर दी है.

Shubhank Agnihotri
Germany Firing: जर्मनी में हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना, सभी उड़ानें रद्द

Germany Firing: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक हथियारबंद शख्स ने जमकर हंगामा मचाया है. एयरपोर्ट पर उसने एक दो बार गोलीबारी कर दी जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी उड़ानों की आवाजाही रद्द कर दी है. पुलिस के अनुसार. शनिवार देर शाम हथियारबंद शख्स एयरपोर्ट के मैदान में बैरियर को कार के जरिए पार कर घुस गया. उसने अपने हथियार से हवा में एक दो बार फारिंग की. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर भगदड़ की स्थिति बन गई. यात्री अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे. हालात अनियंत्रित होते देख पुलिस बलों ने एयरपोर्ट घेर फायरिंग करने वाले शख्स की तलाशी लेनी शूरू कर दी. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी विमानों की आवाजाही को कैंसिल कर दिया.

 

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस का कहना है कि इस वारदात में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगाई गई है. चश्मदीदों का कहना है कि फायरिंग के बाद उस शख्स ने जलती हुई दो बोतलें अपनी कार से बाहर फेंकीं थीं.

 

27 उड़ानें प्रभावित हुईं


इस घटना के बाद पुलिस स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कार में एक बच्चा भी था. पुलिस ने आशंका जताई है कि कार में मौजूद बच्चा आरोपी ने बंधक बनाया हो. एयरपोर्ट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि इस घटना की वजह से 27 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. 
 

यह भी पढ़ेंः Nepal Earthquake: तबाही के बीच नेपाल में फिर थरथराई भूकंप से धरती, 3.6 रही तीव्रता