Germany Firing: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक हथियारबंद शख्स ने जमकर हंगामा मचाया है. एयरपोर्ट पर उसने एक दो बार गोलीबारी कर दी जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी उड़ानों की आवाजाही रद्द कर दी है. पुलिस के अनुसार. शनिवार देर शाम हथियारबंद शख्स एयरपोर्ट के मैदान में बैरियर को कार के जरिए पार कर घुस गया. उसने अपने हथियार से हवा में एक दो बार फारिंग की. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर भगदड़ की स्थिति बन गई. यात्री अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे. हालात अनियंत्रित होते देख पुलिस बलों ने एयरपोर्ट घेर फायरिंग करने वाले शख्स की तलाशी लेनी शूरू कर दी. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी विमानों की आवाजाही को कैंसिल कर दिया.
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस का कहना है कि इस वारदात में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगाई गई है. चश्मदीदों का कहना है कि फायरिंग के बाद उस शख्स ने जलती हुई दो बोतलें अपनी कार से बाहर फेंकीं थीं.
+++UPDATE+++
— Hamburg Airport 🕊 (@HamburgAirport) November 4, 2023
Aufgrund einer polizeilichen Maßnahme auf dem Vorfeld des Hamburger Flughafens finden am heutigen 4. November keine Starts und Landungen mehr statt. Alle betroffenen Passagiere wenden sich bitte direkt an die Fluggesellschaft. pic.twitter.com/qGPe9OYmI0
इस घटना के बाद पुलिस स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कार में एक बच्चा भी था. पुलिस ने आशंका जताई है कि कार में मौजूद बच्चा आरोपी ने बंधक बनाया हो. एयरपोर्ट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि इस घटना की वजह से 27 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः Nepal Earthquake: तबाही के बीच नेपाल में फिर थरथराई भूकंप से धरती, 3.6 रही तीव्रता