menu-icon
India Daily

‘एक बार फिर से….’, PM मोदी ने दोस्त ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर पहली प्रतिक्रिया में दिया ये खास संदेश

PM Modi congratulates Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बधाई दी.

Gyanendra Tiwari
PM Modi congratulates Donald Trump
Courtesy: Social Media

PM Modi congratulates Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके राष्ट्रपति बनते ही भारत के प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा- मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुँचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में 60वें राष्ट्रपति पद के उद्घाटन के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्हें अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने पद की शपथ दिलाई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह नए अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए प्रधानमंत्री मोदी का एक पत्र लेकर आए हैं.

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने  कहा, "आज वाशिंगटन डीसी में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला."

राष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले ट्रंप

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कहा, "अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है. अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो. अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण होगा. मैं इस विश्वास और आशा के साथ राष्ट्रपति पद पर लौट रहा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक नए रोमांचक युग की शुरुआत में हैं."