दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश, 28 लोगों की मौत, बचाव में लगी हैं कई टीमें
South Korea Plane Crash: विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. दो लोग जीवित पाए गए हैं.
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर 181 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान लैंडिंग के समय रनवे से फिसल गया. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार , दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में हुई जब जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी.
स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की खबर दी है. लेकिन लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच, बचाव अभियान के दौरान पहले एक व्यक्ति जीवित पाया गया. इसके बाद एक व्यक्ति और जीवित मिला है.
विमान में सवार 181 लोगों में 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. सुबह 9 बजे जब हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाएं शुरू हुईं, तो तस्वीरों में दुर्घटनास्थल के ऊपर काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.
दो लोग जीवित पाए गए
जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, कथित तौर पर थाईलैंड के बैंकॉक से वापस उड़ान भर रहा था और यह दुर्घटना लैंडिंग के समय हुई. एक अग्निशमन अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि दो लोग जीवित पाए गए तथा बचाव कार्य अभी भी जारी है.
और पढ़ें
- बोलेरो की छत पर शराब का जखीरा, शराब बंदी वाले बिहार में तस्करी का ये वीडियो देखकर आंखें फट जाएंगी
- मनमोहन सिंह 'अंतिम संस्कार स्थल' को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
- Aaj Ka Mausam: ठंड का 'थ्री-इन-वन' अटैक, बारिश, ओले और कोहरे से कांपेगा उत्तर भारत; अब इन राज्यों की बढ़ेंगी मुश्किलें