menu-icon
India Daily

इजरायल-गाजा में 15 महीनों की खूनी जंग का अंत, फिलिस्तीनियों की आंखों से छलके खुशी के आंसू

गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते के बाद हजारों फिलिस्तीनियों ने अपने घरों और सड़कों पर खुशियां मनाईं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Palestinians celebrate ceasefire in Israel-Gaza

गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते के बाद हजारों फिलिस्तीनियों ने अपने घरों और सड़कों पर खुशियां मनाईं. यह समझौता गाजा और आसपास के क्षेत्रों में 15 महीने से जारी हिंसा के बाद शांति की एक नई उम्मीद का प्रतीक बना है. जैसे ही गाजा के लोग इस खबर को लेकर सड़कों पर आए, उनके चेहरों पर राहत और जश्न का माहौल था.

कतर में बातचीत के बाद समझौते की घोषणा

इजरायल और हमास के बीच इस युद्धविराम समझौते और बंधक रिहाई को लेकर वार्ताएं कतर की राजधानी दोहा में पूरी हुईं. कतर के प्रधानमंत्री ने हमास और इजरायल के वार्ताकारों से अलग-अलग मुलाकातों के बाद इस समझौते का ऐलान किया.

समझौते की मुख्य बातें
यह समझौता कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आधारित है, जिसमें प्रमुख है:

  • हमास के कब्जे से दर्जनों बंधकों की रिहाई.
  • इजरायल में बंद फिलिस्तीनियों के सैकड़ों कैदियों को भी रिहा किया जाएगा.
  • गाजा में विस्थापित लोगों को उनके घरों में लौटने की अनुमति दी जाएगी.
  • मानवीय सहायता और आवश्यक सामग्री गाजा में पहुंचाई जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

संवेदनशील वार्ता और कड़ी मेहनत के बाद सफलता
कई हफ्तों की मेहनत और संवेदनशील वार्ता के बाद कतर में यह समझौता हुआ है. इस बातचीत में देशों ने मानवाधिकारों, राहत कार्यों और शांति स्थायीत्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. फिलिस्तीनियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि वे लंबे समय से संघर्ष और अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत थे.

फिलिस्तीनियों की राहत और खुशी
समझौते की खबर फैलते ही गाजा में लोगों ने इसका उत्सव मनाया. तनाव के माहौल के बावजूद, यह दिन फिलिस्तीनियों के लिए उम्मीद और संतोष का दिन बना.