Shehbaz Sharif on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार की तड़के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके पर किए गए हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा किए गए हमलों की निंदा करते हुए इसे 'युद्ध की कायरतापूर्ण कार्रवाई' बताया. भारतीय सेना के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने घोषणा की है कि देश एक सशक्त सैन्य प्रतिक्रिया जारी कर रहा है.
शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत द्वारा लगाए गए युद्ध के इस कृत्य का पाकिस्तान को सशक्त तरीके से जवाब देने का अधिकार है और जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पूरा पाकिस्तान इस वक्त एकजुट है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने बढ़ते तनाव के बीच इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक भी बुलाई है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार के हवाले से जियो टीवी के अनुसार, स्थिति का आकलन करने और पाकिस्तान की अगली कार्रवाई का निर्धारण करने के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे उच्च स्तरीय बैठक निर्धारित है. एनएससी की बैठक में शीर्ष सैन्य, खुफिया और नागरिक नेतृत्व शामिल होने की संभावना है और यह भारतीय ऑपरेशन के जवाब में पाकिस्तान के कूटनीतिक और रणनीतिक रुख के लिए माहौल तैयार कर सकती है.
पाकिस्तानी सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय मिसाइलों ने कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर सहित कई स्थानों को नुकसान पहुंचाया है, जिसके बाद पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि भारतीय सेना ने दावा किया है कि बुधवार की तड़के पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हमले के बाद पीआईबी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि भारत ने केवल आतंकी ढांचों पर हमला किया है, यह हमला काफी माप कर की गई है. इस हमले में पाकिस्तान सैन्य और नागरिकों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.