Imran Khan Ex-Wife Reham Khan: पाकिस्तान की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हुआ है. पत्रकार, लेखिका और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने 15 जुलाई 2025 को कराची प्रेस क्लब में अपनी नई राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी (PRP) के गठन की घोषणा की. इस कदम ने पाकिस्तान के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. रेहम ने इसे जनता की आवाज और जवाबदेही का मंच बताया, जो देश की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था से बढ़ते असंतोष का जवाब है. रेहम ने कहा, 'यह सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि राजनीति को जनसेवा में बदलने का आंदोलन है,' .
रेहम खान ने अपनी पार्टी को एक जन-केंद्रित आंदोलन के रूप में पेश किया, जिसका लक्ष्य संसद में आम नागरिकों का सच्चा प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा, '2012 से 2025 तक, मैंने देखा कि पाकिस्तान में स्वच्छ पेयजल और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है. यह अब स्वीकार्य नहीं है.' उनकी पार्टी का फोकस विशेष रूप से महिलाओं, किसानों और हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए कानूनी सुधारों पर है. रेहम ने जोर देकर कहा, 'हर वर्ग का प्रतिनिधित्व उसी वर्ग से आने वाले व्यक्ति द्वारा होना चाहिए,' .
रेहम ने कराची को अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत के लिए चुना, क्योंकि वह इसे अपने कठिन समय में समर्थन देने वाला स्थान मानती हैं. उन्होंने भावुक होकर कहा, 'मैंने कराची प्रेस क्लब से कहा था कि मेरी कोई भी बड़ी घोषणा यहीं से होगी,' .
रेहम ने पाकिस्तान की वंशवादी राजनीति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'आज संसद में सिर्फ पांच परिवारों का कब्जा है. यह बदलना होगा.' उनकी पार्टी का एक प्रमुख सिद्धांत है कि कोई भी उम्मीदवार एक साथ कई निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ेगा. 'हम निजी साम्राज्यों की सेवा नहीं करेंगे, न ही राजनीतिक खेल खेलेंगे,' रेहम ने स्पष्ट किया. उन्होंने अपनी पार्टी को बिना किसी बाहरी संरक्षण के गठित बताया, जो पारदर्शिता और जवाबदेही पर आधारित है.
रेहम ने अपनी निजी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी कोई राजनीतिक पद स्वीकार नहीं किया. 'मैं एक बार सिर्फ एक व्यक्ति (इमरान खान) के लिए पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन आज मैं अपनी शर्तों पर खड़ी हूं.' 2014 में इमरान खान से उनकी शादी और 10 महीने बाद 2015 में तलाक ने सुर्खियां बटोरी थीं. 2018 में उनकी आत्मकथा 'रेहम खान' ने भी विवाद खड़ा किया था. अब वह अपनी नई पार्टी के साथ एक नई शुरुआत कर रही हैं.
रेहम की पार्टी का गठन ऐसे समय में हुआ है, जब इमरान खान की पार्टी PTI 90 दिन की 'करो या मरो' आंदोलन की शुरुआत कर रही है. रेहम ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि दीर्घकालिक सुधार लाना है. उन्होंने वादा किया कि, 'हमारा घोषणापत्र जल्द जारी होगा, जो संवैधानिक मूल्यों और जनता की वास्तविक समस्याओं पर आधारित होगा,' .